
इंदौर। लापता बच्चोंं को ढूंढने के लिए पुलिस अब हर साल नवंबर माह में ऑपरेशन मुस्कान चलाती है और प्रदेश स्तर पर पुलिस की टीम लापता हुए बच्चों को ढूंढने में जुट जाती है। इसका असर भी देखने को मिला। इंदौर पुलिस ने 25 दिनों में 140 लापता बच्चों को ढूंढ निकाला है।
एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कार 1 नवंबर से शुरू किया गया है, जो 30 तारीख तक चलेगा। इसके लिए थाना स्तर पर लापता बच्चों की सूची बनाई गई थी और टीमें उनकी तलाश में लगाई गईं। 25 दिन में इंदौर के चारों झोन में पुलिस ने 140 लापता बच्चों को ढूंढ निकाला है। इनमें 107 बच्चियां और 33 बच्चे हैं। पहले पुलिस गुम हुए बच्चों के मामले में गुमशुदगी दर्ज करती थी, जिसके कारण मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बच्चे के गुम होने के मामले में अपहरण का केस दर्ज किया जाता है। वहीं पुलिस अब साल में दो बार यह ऑपरेशन चलाती है, जिसके चलते बड़ी संख्या में लापता बच्चे मिल जाते हैं। लेकिन देखने में आ रहा है कि बच्चियां ज्यादा लापता होती हैं। इनमें ज्यादातर मामलों में नाबालिग लड़कियां प्रेम के चक्कर में घर से भागती हैं। ऐसी कई बच्चियों को पुलिस ने दूसरे शहरों से बरामद किया है।
साल में एक हजार के लगभग बच्चे होते हंै लापता
पुलिस के रिकार्ड के अनुसार हर साल 1000 के लगभग बच्चे लापता होने के मामले दर्ज होते हैं। इनमें से 950 के लगभग बच्चे मिल जाते हैं, लेकिन ऑपरेशन मुस्कान के बाद अब ज्यादातर बच्चे मिल जाते हैं। यही नहीं, अभियान के दौरान पुलिस ने पिछले कुछ सालों में लापता हुए कई बच्चों को ढूंढ निकाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved