img-fluid

पहलगाम में ‘मोदी को बता देना…’ का जवाब है ऑपरेशन ‘सिंदूर’! पाकिस्‍तान के कई आतंकी ठिकाने तबाह

May 07, 2025

नई दिल्‍ली । 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम(Pahalgam) में आतंकियों ने पर्यटकों(terrorists attacked tourists) को धर्म पूछकर गोली मार दी थी. इस कायराना हमले में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया था और महिलाओं को ये कहकर छोड़ दिया था कि जाओ जाकर पीएम मोदी को बता देना… आतंकियों की इस हिमाकत से पूरे देश में गुस्सा था. लेकिन अब भारत ने इस घटना के 15 दिन के भीतर ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ के जरिए इस हमले का बदला ले लिया है.

पहलगाम की बैसरन घाटी का वो भयावह मंजर भला कौन भूल सकता है, जहां एक नवविवाहित महिला अपने पति के शव के पास बैठी बिलख रही थी. उसने रोते हुए कहा था कि आतंकियों ने उसके पति से धर्म पूछकर उसे मार दिया. जब मैंने कहा कि मुझे भी मार दो तो उसने कहा तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ जाकर मोदी को बता दो. इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इसके बाद से पूरे देश में गुस्सा था.


इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था और देश लौट आए थे. इसके बाद पीएम मोदी ने एक बैठक में सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया था. लगातार मीटिंगों का दौर जारी था. भारत हर स्थितियों के लिए तैयारी में जुट गया था. पाकिस्तान को भी भारत की तैयारी देखकर डर सताने लगा था. पाकिस्तानी नेता बयान देने लगे थे कि भारत हमला कर सकता है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिल को छूने वाला

आतंकी हमले के 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च हुआ. इसका ‘सिंदूर’ नाम कितना सटीक है, इसे समझिए, कि उस सिंदूर का बदला है जो नई नवेली ब्याहताओं के माथे से पोंछ दिया गया था. ये उसी सिंदूर का बदला है, जिसे आतंक ने उजाड़ दिया था. ये उसी सिंदूर का बदला है, जिसे सुहाग के खून से धोने की कोशिश की गई थी. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले में मारे गए उन 26 लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जो आतंक की कायराना हरकत का शिकार बने थे. ऑपरेशन सिंदूर उन सभी सिसकियों और बहते हुए आंसुओं को पूछने का जरिया है, जो सिसकियां 15 दिनों से बंद नहीं हुई थीं और जो आंसू बह-बहकर गालों पर सूखी रेखा बना चुके थे.

बता दें कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी को निशाना बनाया था और इस दौरान 26 टूरिस्ट की आतंकियों की गोलीबारी में मौत हो गई थी. इस हमले के बाद भारत ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

Share:

  • दीघा मंदिर पर ओडिशा सरकार ने जतायी आपत्ति, 'जगन्नाथ धाम' नाम हटाने CM माझी ने ममता को लिखी चिट्ठी

    Wed May 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । ओडिशा और पश्चिम बंगाल (Odisha and West Bengal) के बीच धार्मिक पहचान को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Chief Minister Mohan Charan Majhi) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) को एक औपचारिक पत्र लिखकर दीघा स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved