img-fluid

Mandsaur में आज से प्रारंभ हुई अफीम की खरीदी 

April 07, 2021

मंदसौर। Mandsaur क्षेत्र के किसानों की महत्वकांक्षी फसल अफीम (Afim) का सरकारी तौल बुधवार से नारकोटिक्स ब्यूरों कार्यालय अफीम गोदाम रोड़ पर प्रारंभ होगा। अफीम का तौल 6 अप्रैल से प्रारंभ होगा जो 24 अप्रैल तक चलेगा। मंदसौर कार्यालय में प्रथम एवं द्वितिय खंड के गांवों के किसानों की अफीम तौली जायेगी। जिसको लेकर नारकोटिक्स कार्यालय पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस बार तौल में कोविड 19 के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जायेगा। 



तौल (Afim) के प्रथम दिन प्रथम खंड के 22 गांवों के 260 किसानों को बुलाया गया है। यह अफीम उत्पादक किसान (AFim Producer Farmers) सुबह 6 बजे तौल केन्द्र पर पहुंचेगे। इसी प्रकार द्वितिय खंड में 5 गांवों के 125 किसानों को अफीम तौल केन्द्र पर बुलाया गया है। 

कोरोना को लेकर दी विशेष हिदायत 

जिला अफीम अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर सभी किसानों को निर्देश दिये गये है कि सभी मास्क पहनकर ही तौल केन्द्र पर आयें बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा। वहीं 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसान को तोल केन्द्र पर आने की मनाही की गई उन्हें कहा गया है कि वे अपने प्रतिनिधि को केन्द्र पर भेज दें। 

 

Share:

  • UP : पंचायत चुनाव को लेकर BJP ने जारी की 13 जिलों के उम्मीदवारों की लिस्ट

    Wed Apr 7 , 2021
    लखनऊ। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इस बीच यूपी बीजेपी ने पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की। बीजेपी ने मंगलवार को कुल 13 जिलों की लिस्ट जारी की। 13 जिलों में गोंडा, लखीमपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर, बदायूं, बागपत, मैनपुरी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved