
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पों ने अपने नये व दमदार स्मार्टफोन Oppo Reno 5 Pro 5G को आज शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके साथ भारत में Oppo Enco X को भी पेश किया है। इसे भारत में 9,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। Oppo Reno 5 Pro 5G की यूएसपी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। वहीं फोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन कीमत
Oppo Reno 5 Pro 5G को सिर्फ एक वेरिएंट को भारत में पेश किया गया है। ये वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। भारत में इस फोन को 35,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। 22 जनवरी से यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसके प्री-बुक ऑर्डर शुरू हो गए हैं, जहां HDFC कार्ड और ICICI कार्ड से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट ऑफ मिलेगा।
Oppo Reno 5 Pro 5G में 256जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G सपोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी ने फोन में 4,350mAh बैटरी दी है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved