
क्या आप भी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। वीवो के सब-ब्रैंड iQOO 7 Legend स्मार्टफोन को छूट के साथ लिया जा सकता है। ऐमजॉन से फोन खरीदने पर iQOO 7 Legend खरीदने पर ऑफर्स के साथ सीधे तौर पर 3500 तक का फायदा लिया जा सकता है। आइये जानते हैं फोन पर मिल रही बैंक और एक्सचेंज डील्स के बारे में…
iQOO 7 Legend: कीमत और ऑफर्स
iQOO 7 Legend फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत ऐमजॉन पर 43,990 रुपये है। हैंडसेट को ऐमजॉन प्रॉडक्ट पेज पर 2 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ लेने का मौका है। इसके अलावा यस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,500 रुपये की छूट भी मिल रही है। स्मार्टफोन को पुराने फोन के बदले एक्सचेंज करने पर 14,100 रुपये तक छूट मिल जाएगी।
iQOO 7 Legend फोन खास फीचर्स
iQOO 7 Legend फोन में डिस्प्ले पर बीच में एक पंच-होल डिजाइन है। फोन में पतले बेज़ल्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और BMW M मोटरस्पोर्ट का रेड, ब्लैक और ब्लू स्ट्रिप दिया गया है। iQOO 7 Legend फोन में 6.62 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपॉर्ट और 300 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है।
48MP के साथ मिलेगा स्नैपड्रैगन 888
iQOO 7 Legend में रियर पर अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। आईक्यू के इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
मिलेगी 66 वाट फास्ट-चार्जिंग सपॉर्ट
यह फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर चलता है और इसमें 66 वाट फास्ट-चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4000mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, 5G और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved