लंदन। ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी (Britain’s opposition Labor Party) ने मंगलवार को वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामलों में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) द्वारा भारत से यात्रियों के आने पर रोक के फैसले को देरी से लागू करने को जिम्मेदार ठहराया। वायरस का यह स्वरूप सबसे पहले भारत में सामने आया था और मामलों में बढ़ोतरी की वजह से ब्रिटेन में लॉकडाउन को चार और हफ्तों के लिए 19 जुलाई तक बढ़ाना पड़ा है।
लेबर शैडो गृह मंत्री निक थॉमस सायमंड्स (Labor Shadow Home Secretary Nick Thomas Symonds) ने इसे ‘जॉनसन स्वरूप’ करार दिया और जहां से यात्रा पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध था उन देशों की ‘लाल सूची’ में भारत को शामिल नहीं किए जाने को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री पर ‘अविश्वसनीय रूप से लापरवाह’ कृत्य का आरोप लगाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved