
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार (5 अगस्त) को एनडीए (NDA) की संसदीय दल की बैठक (Parliamentary Party Meeting) को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की सेना का सम्मान है और इसे देश के सामने लाना जरूरी है. प्रधानमंत्री ने इस मामले पर चर्चा को लेकर विपक्ष पर तंज भी कस दिया. पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करने के बाद विपक्ष खुद भी पछता रहा होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष के नेता कुछ भी बोलते हैं, इसकी वजह से उन्हें अब सुप्रीम कोर्ट से भी लताड़ पड़ने लगी है. पीएम ने बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”वे कुछ भी बोलते रहते हैं, देश ने उनका बचपना देख लिया है.”
एनडीए की संसदीय दल की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. एनडीए संसदीय दल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान दिखाए गए भारतीय सेना के साहस को सलाम किया. साथ ही, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.
प्रस्ताव में कहा गया, “एनडीए संसदीय दल हमारे सशस्त्र बलों के साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया. उनका साहस हमारे राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है. हम पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”
पीएम मोदी ने तिरंगा अभियान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों को घर-घर तिरंगा अभियान मनाने के लिए कहा. इसके साथ ही राष्ट्रीय खेल दिवस (29 August) और राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (23 august) भी अपने क्षेत्रों में जाकर मनाने के लिए सांसदों को दिए निर्देश.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved