img-fluid

सचिन वाझे को 23 अप्रैल तक NIA की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश

April 09, 2021

मुंबई। मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे को कोर्ट ने 23 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में रखने का आदेश दिया है। मनसुख हिरेन की हत्या और मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में सचिन वाझे आरोपी है। अदालत से राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सचिन वाझे की न्यायिक हिरासत की मांग की थी ताकि पूछताछ की जा सके। एजेंसी की इस मांग को अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अदालत में सुनवाई के दौरान सचिन वाझे के वकील ने उनकी जान को खतरा बताया। वाझे के वकील ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। इसलिए जेल में उन्हें सुरक्षित सेल मुहैया कराई जानी चाहिए ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Share:

  • इंदौर शहर में कोरोना नियंत्रण हेतु बनाये जायेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन

    Fri Apr 9 , 2021
    इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने शुक्रवार को रेसीडेंसी कोठी में जिले के सभी एसडीएम, झोनल अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी उपस्थित रहीं। बैठक में कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved