
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा, हमारी लड़ाई (Our fight) संविधान को बचाने की है (Is to save the Constitution) । उन्होंने कहा कि संविधान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारों की गारंटी देता है।
संविधान दिवस कार्यक्रम के दौरान तालकटोरा स्टेडियम में लोकसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “इस देश में पिछले 3000 साल से जो भी दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, गरीब की बात करता है, उसका माइक बंद हो जाता है। जब माइक बंद हुआ तो बहुत सारे लोग आए और मुझसे कहा कि जाए और बैठ जाए । मैंने कहा मैं बैठूंगा नहीं, खड़ा रहूंगा, जितना चाहो माइक बंद कर लो, जो बोलना है बोलूंगा। यहां पीछे रोहित वेमुला की फोटो है, वह बोलना चाहते थे, लेकिन उनकी आवाज छीन ली गई।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा आज भाजपा बहुमत में नहीं हैं। वे अल्पमत सरकार हैं। उन्होंने टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू का एक पैर और दूसरा पैर रख दिया है।” बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पैर, पीएम मोदी इन दोनों पैरों से चल रहे हैं. “अगर कोई उनकी एक टांग खींच लेगा तो सरकार गिर जाएगी। मैं आप सभी को बधाई देता हूं कि आप लोगों ने मिलकर लड़ाई लड़ी। इसीलिए मोदी की सरकार अपने पैरों पर खड़ी होकर नहीं बनी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved