
इंदौर। भागीरथपुरा में जहरीले पानी की त्रासदी के बाद रहवासी अब उग्रता पर उतर आए हैं। आक्रोश व्यक्त करते लोगों ने मृत बद्रीलाल प्रसाद की अर्थी भागीरथपुरा ब्रिज पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रशासन द्वारा मौतों को अन्य बीमारियों से बताने का विरोध विरोध कर रहवासियों ने जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई करने और मुआवजे की राशि बढ़ाए जाने की मांग की है । रहवासियों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन 15 मौत भी मानने को तैयार नहीं है, जबकि यह आंकड़ा 30 के भी पार निकल चुका है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र के रहवासियों का प्रदर्शन जारी था और कोई भी प्रशासनिक जिम्मेदार वहां नहीं पहुंचा था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved