
इंदौर, प्रदीप मिश्रा। एमवाय हॉस्पिटल के पास लगभग 8 एकड़ जमीन पर 1450 बिस्तर का 11 मंजिला नया अस्पताल बनाने के लिए मिट्टी का परीक्षण हो चुका है। अब परिसर में जो अवैध कब्जे और पुराने विभागीय सरकारी भवन की जो बाधाएं हैं, उन्हें हटाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार निर्माण स्थल पर चिन्हित की गईं बाधाओं में 10 से ज्यादा जहां अवैध कब्जे हैं, वहीं 10 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज सम्बन्धित अस्पताल सहित अन्य छोटे-मध्यम कई शासकीय भवन हैं। इसके अलावा 2 धर्मस्थल भी हैं। इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास जमीन पर धर्मस्थल सम्बन्धित कमरों का निर्माण भी अतिक्रमण में शामिल है। हटाए जाने वाले अवैध कब्जों में जहां शराब और अन्य कई निजी दुकानों को चिन्हित किया गया है, वहीं सरकारी बाधाओं में हाट बाजार, कैंसर हॉस्पिटल और कई पुराने होस्टल शामिल हैं। जानकारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को बहुत मशक्कत करना पड़ेगी।
चिन्हित कब्जे
लायंस क्लब की भोजनशाला
स्वास्थ्य कर्मचारी सहकारी सोसायटी
एमवायएच के पीछे दरगाह
सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के पीछे झुग्गी झोपड़ी
एमआर टीबी सेंटर के पास बना भोजनालय
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाजू में मुसाफिर खाना
इसी के पास लगभग 10 हजार से अधिक फीट जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर शादी और पार्टी के लिए इस्तेमाल
नगर निगम द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन और गार्डन में महाऋषि वाल्मीकि आश्रम का निर्माण
न्यू ओपीडी के पास केईएच कम्पाउंड में दरगाह का निर्माण
सीआरपी लाइन में अवैध सांची दुग्ध की गुमटी
सीआरपी लाइन में जमीन पर धर्मस्थल बनाने की कोशिश
कुछ आवास गृह
केईएच कम्पाउंड के पीछे की तरफ चाय, नाश्ते, पान सहित दवाइयों की दुकानें।
सरकारी बाधाएं भी हटाने के लिए चिन्हित
– पुराना कैंसर हॉस्पिटल
– कैंसर हॉस्पिटल की धर्मशाला
– चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के आवंटित डी ब्लाक के एबीसी क्वार्टर
– चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के जीर्ण-शीर्ण आवास गृह
– मनोरोग विभाग, पीडब्ल्यूडी का कार्यालय
– वर्किंग नर्सिंग होस्टल टाइप क्वार्टर और 21 पुराने आवास
– मल्होत्रा भवन, कैज्युलिटी यूनिट, कुष्ठ वार्ड, एमआरआई, सीटी स्कैन यूनिट, तलघर का कैदी वार्ड, कृत्रिम अंग आरोपण केन्द्र
– जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग
– सीआरपी लाइन के पास पुराने क्वार्टर
– सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास हॉट बाजार
– केईएच कम्पाउंड वर्किंग वुमन होस्टल
11वीं मंजिल के ऊपर बनेगा हेलीपेड
– प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार 773 करोड़ रुपए में बनने जा रहे 11 मंजिला हॉस्पिटल के ऊपर 11वीं मंजिल के ऊपर एयर एंबुलेंस के लिए हैलीपेड भी बनेगा ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved