
इन्दौर। मेघदूत चौपाटी के बाहर लगी गुमटियां और चाट-चौपाटी प्रवासी सम्मेलन के चलते निगम ने हटा दी थी। दो दिन पहले वहां रातोंरात फिर से गुमटियां लगा ली गईं। अब मार्केट विभाग के साथ-साथ रिमूवल विभाग का अमला तीन से चार दिनों में वहां कार्रवाई कर गुमटियां हटाएगा।
सम्मेलन के चलते शहर में कई प्रमुख मार्गों से लेकर चौराहे से कब्जे हटाने की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की गई थी, लेकिन धीरे-धीरे फिर से शहर में चौराहों पर कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। हटाई गई गुमटियां और दुकानें फिर लगने लगी हैं। पूरे वीआईपी रोड पर जगह-जगह हटाई गई गुमटियां फिर नजर आ रही हैं, वहीं मेघदूत चौपाटी पर दो दिन पहले रातोंरात 150 से ज्यादा गुमटियां सडक़ किनारे लगा ली गई थीं। इस मामले में जब गुमटियां लगने और कब्जे होने की जानकारी अधिकारियों को लगी तो उन्होंने आला अफसरों को मामला बताया। अधिकारियों के मुताबिक मार्केट और रिमूवल विभाग को तीन से चार दिनों में वहां मौका मुआयना कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहां लगने वाली चाट चौपाटी को लेकर क्षेत्रीय रहवासी विरोध दर्ज करा चुके हैं, क्योंकि वहां देर रात तक दुकानें खुली रहने के कारण तमाम दिक्कतें आती हैं।
प्रवासी सम्मेलन के बाद फिर लगा लेना… आश्वासन देकर हटाया था चौपाटी को
चौपाटी के कई दुकानदारों को निगम अधिकारियों ने सम्मेलन के पहले जाकर समझाइश दी थी और अस्थायी तौर पर दुकानें हटा लेने को कहा था, जिसके चलते कई दुकानदारों और गुमटी मालिकों ने अपनी दुकानें हटाने लीं। अब वहां फिर से गुमटियां और चौपाटी लगने पर क्षेत्रीय रहवासियों की आपत्ति आना शुरू हुई तो शिकायतें निगम अधिकारियों तक पहुंचीं। इसी के चलते निगम वहां कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। कई अन्य स्थानों पर निगम ने इसी प्रकार कई चौराहों से गुमटियां और दुकानें अस्थायी तौर पर हटाने के लिए दुकानदारों को कहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved