देश राजनीति

ओवैसी की बंगाल में एंट्री पर बोले विजयवर्गीय- कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जीतेगी भाजपा ही

कोलकाता। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की बंगाल की राजनीति में एंट्री को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट कर दिया है कि ओवैसी के आने से राज्य में भाजपा की सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। बंगाल में चाहे कोई भी चुनाव लड़े इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, राज्य में सरकार भाजपा की बनेगी।

विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल से कौन चुनाव लड़ेगा या नहीं लड़ेगा या किसका वोट कौन काटेगा, इससे भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। भाजपा 51 फीसद वोटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “हम किसी के लड़ने या नहीं लड़ने पर कोई कमेंट नहीं करते हैं और हमारे लिए मु्ख्य बात यह है कि हम 51 फीसदी वोट लाएंगे। 49 फीसदी वोट में दूसरी विरोधी पार्टियां आपस में लड़ाई करेंगी। इसलिए हम तो 51 फीसदी वोट के साथ सरकार बनाएंगे हीं और आगे कौन लड़ता और नहीं लड़ता है, किसको नुकसान पहुंचाता है और नहीं पहुंचाता है, हमें नहीं मालूम। आज हम इस स्थिति में हैं कि हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।

दरअसल, रविवार सुबह एआईएमआईएम के मुखिया ओवैसी बंगाल के दौरे पर कोलकाता पहुंचे। यहां उन्होंने मौलाना अब्बास सिद्दीकी से मुलाकात करने के बाद बंगाल में अल्पसंख्यकों के हित में पूरे दमखम से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

तृणमूल ने ओवैसी को बताया, भाजपा की बी टीम
तृणमूल कांग्रेस ने ओवैसी के बंगाल में एंट्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भाजपा की बी टीम है। राज्य के मुस्लिमों का ममता बनर्जी पर पूरा विश्वास है और राज्य के मुस्लिम वोट पूरी तरह से एकजुट रहेंगे। तृणमूल सौगत रॉय ने यहां कहा कि ओवैसी पूरी तरह से भाजपा के लिए काम करते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मई महीने की 20 तारीख के बाद खत्म हो जाएगी तृणमूल वायरस : दिलीप घोष

Mon Jan 4 , 2021
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस कब जाएगा यह तो नहीं पता है लेकिन मई महीने की 20 तारीख के बाद तृणमूल वायरस को […]