
नई दिल्ली: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनिर ने अमेरिका में बैठकर गीदड़ भभकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत से युद्ध में पाकिस्तान को अस्तित्व संकट का सामना करना पड़ा तो वे पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में धकेल देंगे. उन्होंने कहा, ‘हम एक परमाणु राष्ट्र हैं, अगर हमें लगे कि हम हार रहे हैं, तो हम आधे विश्व को साथ लेकर नीचे ले जाएंगे.’ यह पहली बार है जब अमेरिकी धरती पर ऐसे परमाणु खतरे सामने आए हैं.
मुनिर ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि को रोक दिया है, जिससे 2.5 करोड़ लोग भूखे मर सकते हैं. उन्होंने धमकी दी कि जब भारत कोई बांध बनाएगा, तो वे दस मिसाइलों से उसे तबाह कर देंगे. ‘सिंधु नदी भारत का निजी मालिकाना हक नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है, अल-हम्दुलिल्लाह.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved