
डेस्क: पाकिस्तान के एक विमान का भारतीय सीमा में प्रवेश करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. करीब 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक पाकिस्तानी विमान राजस्थान समेत 3 राज्यों के भारतीय एयर स्पेस में उड़ता रहा. जानकारी के मुताबिक सोमवार को शाम 4.31 बजे पाक विमान PIA-308 ने कराची से इस्लामाबाद की उड़ान भरी थी. जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, अगले कुछ ही मिनटों में मौसम खराब हो गया. इसकी वजह से विमान अपने ट्रैक से भटककर शाम 5 बजकर 2 मिनट पर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया.
इस दौरान विमान पाकिस्तान के हैदराबाद से राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर गया. यहां से हरियाणा और पंजाब के ऊपर से गुजरता हुआ करीब 1 घंटे और 12 मिनट तक भारतीय एयर स्पेस में घूमता रहा. इसके बाद पंजाब से शाम 6 बजकर 14 मिनट पर पाकिस्तानी एयर स्पेस में एंट्री ली थी.
हालांकि पाकिस्तान का जो सिविलियन एयरक्राफ्ट खराब मौसम के कारण भारत की सीमा में करीब 1 घण्टे तक उड़ा, उसकी जानकारी भारतीय वायुसेना और एयर अथॉरिटीज को पहले से ही थी. जब कभी खराब मौसम होता है तो सिविलियन एयरक्राफ्ट को इस तरह का सेफ पैसेज दिया जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved