img-fluid

Pakistan: भारत की तारीफ पर भड़की मरियम नवाज, कहा-वहीं क्यों शिफ्ट नहीं हो जाते इमरान?

April 09, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में चल रहे सियासी संकट (political crisis) के बीच इमरान खान (Imran Khan) द्वारा अपने भाषण में भारत की तारीफ (praise for india) करने पर अब नया घमासान शुरू हो गया है। इस मामले पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने इमरान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर आप भारत को इतना पसंद करते हैं, तो पाकिस्तान छोड़ वहां शिफ्ट क्यों नहीं हो जाते।


उन्होंने कहा कि सत्ता जाते देख पागल हो रहे इस व्यक्ति को बताना चाहिए कि उन्हें किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पार्टी ने ही बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं पाकिस्तान में जब से विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोला है, तब से इमरान खान कई बार भारत की विदेश नीति की तारीफ कर चुके हैं।

भारत को बताया था खुद्दार देश, हुए भावुक
हमारे साथ ही हिंदुस्तान आजाद हुआ था। वहां बहुत सम्मान और प्यार मिला। (इस दौरान इमरान भावुक हो उठे) वो एक खुद्दार कौम हैं। किसी सुपर पावर की जुर्रत नहीं है कि वहां ऐसा कुछ कर दे। मैं हिंदुस्तान का विरोधी नहीं हूं। कश्मीर, आरएसएस की वजह से रिश्ते खराब हुए। भारत की विदेश नीति आजाद है।

Share:

  • रूस का रॉकेट से यूक्रेन के ट्रेन स्टेशन पर हमला, उस पर रूसी में लिखा था- यह बच्चों के लिए

    Sat Apr 9 , 2022
    कीव । रूस (Russia) की ओर से यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ युद्ध शुरू किए अब 43 दिन हो चुके हैं। इस बीच यूक्रेन में रूसी सेना (Russian Army) की तरफ से जबरदस्त तबाही मचाने का दौर जारी है। एक दिन पहले ही यूक्रेन के क्रैमेतोर्स्क स्थित रेलवे स्टेशन (Kramatorsk Railway Station) पर मिसाइल गिरने (Missile […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved