img-fluid

पाकिस्तान : पुलिस स्टेशन में हुआ जोरदार धमाका, 1 बच्चे की मौत, 25 घायल

September 27, 2024

इस्लामाबाद. उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान (Pakistan0 के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में गुरुवार को एक पुलिस स्टेशन (police station) में एक जोरदार धमाका (Massive explosion) हुआ, जिसमें एक बच्चे (child) की मौत हो गई और करीब 25 पुलिसकर्मी (Policeman) घायल हो गए. यह घटना पेशावर से करीब 70 किलोमीटर दूर स्वाबी पुलिस स्टेशन में हुई.

इमारत का ऊपरी हिस्सा ढहा

सेंट्रल पुलिस ऑफिस को मिली शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट पुलिस स्टेशन की पहली मंजिल पर एक डिपो के अंदर ‘शॉर्ट सर्किट के कारण’ हुआ. बचाव और अग्निशमन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को बाचा खान मेडिकल में पहुंचाया जहां इमरजेंसी लागू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई चोटें आई हैं और ‘इमारत का ऊपरी हिस्सा ढह गया है’. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए हैं.


‘विस्फोट कोई आतंकवादी हमला नहीं था’

विस्फोट से इमारत में आग लग गई. हालांकि, अग्निशमन टीमों की तत्काल प्रतिक्रिया के बाद आग पर काबू पा लिया गया. खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस स्टेशन पर हुआ विस्फोट कोई आतंकवादी हमला नहीं था. अधिकारी के अनुसार, ‘बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर निपटान के बावजूद, कई ऑपरेशनों के दौरान जब्त किए गए विस्फोटक गलती से खराबी के कारण विस्फोट हो गए.’

मलबे से निकाले गए 12 घायल

बचाव अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अब तक 12 घायलों को मलबे से बाहर निकाला है और उम्मीद है कि अभी और भी घायल होंगे. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने विस्फोट में एक बच्चे की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने मारे गए बच्चे के परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने संभागीय और जिला प्रशासन को घायलों को समय पर इलाज प्रदान करने के लिए बचाव कार्य शुरू करने का आदेश दिया है.

Share:

  • इस्राइल ने यमन की मिसाइल को मार गिराया, हिजबुल्ला के साथ संघर्षविराम से किया इनकार

    Fri Sep 27 , 2024
    यरुशलम/ वॉशिंगटन। इस्राइल (Israel) और गाजा (Gaza) के बीच करीब एक साल से जंग छिड़ी हुई है। वहीं, हिजबुल्ला (Hezbollah) से भी तनाव जारी है। इस बीच, यमन (Yemen) ने भी इस्राइल पर मिसाइल (missile) दागी। हालांकि, इस्राइली रक्षा बलों का दावा है कि उन्होंने मिसाइल को पहले ही अपने एरो एरियल डिफेंस सिस्टम के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved