img-fluid

Daniel Pearl Murder Case में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने आरोपितों की रिहाई को लेकर सरकार का अनुरोध खारिज किया

February 02, 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार डेनियल पर्ल Daniel Pearl Murder Case की हत्या मामले में आरोपितों की रिहाई को निलंबित करने के सरकार के अनुरोध को खारिज कर दिया है।


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ने उच्चतम न्यायालय से आरोपित को रिहा करने के फैसले को निलंबित करने का अनुरोध किया ताकि वह इस मामले पर विस्तार से बहस कर सकें. लेकिन शीर्ष अदालत ने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।

गुरुवार को डेनियल पर्ल के अपहरण और हत्या मामले में अलकायदा आतंकी अहमद उमर सईद शेख और उसके तीन साथियों को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था। इस फैसले पर अमेरिका ने कड़ी नाराजगी जताई थी। पर्ल के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को “न्याय की पूर्ण हत्या” कहा था। 

इसके बाद पाकिस्तान ने कहा था कि वो पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट (Pakistani Supreme Court) द्वारा अमेरिकी मूल के पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारों की रिहाई के मामले को रिव्यू करेगा। पाकिस्तानी सरकार ने कहा था कि वो सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए फैसले के संबंध में सिंध प्रान्त के प्रशासन द्वारा चलाई जा रही रिव्यू प्रक्रिया में भाग लेगी। जिस फैसले के तहत ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या करने वाले हत्यारे उमर सईद शेख और उसके तीन सथियों को रिहा कर दिया गया है।

क्या है मामला

वर्ष 2002 में पाकिस्तान के शहर कराची में डेनियल पर्ल की हत्या कर दी गई थी। डेनियल पर्ल ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख थे. साल 2002 में डेनियल पर्ल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अलकायदा के बीच संबंधों पर एक खबर के लिए कराची में जानकारी जुटा रहे थे। इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया और बाद में उनका सिर कलम करके उनकी हत्या कर दी गई थी। एजेंसी

Share:

  • क्या Sidharth Shukla ने Shehnaaz Gill से चोरी छुपे कर ली शादी? फोटो देख आप रह जायेगे दंग

    Tue Feb 2 , 2021
    मुंबई। बिग बॉस 13 (Big Boss) के विनर और टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। सिद्धार्थ (Sidharth) और पंजाब की कटरीना कैफ (Ketrina Kaif) शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की दोस्ती भी चर्चा में बनी रहती है। फैंस के बीच आज भी दोनों का साथ खूब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved