
इस्लामाबाद। भारत (India) से ‘पिटने’ के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistani Prime Minister Shahbaz Sharif) समय-समय पर जीत का झूठा दावा करते रहते हैं तो उनके मंत्री भी कुछ कम नही हैं। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री (Pakistani Defense Minister) ने संसद में अजीबोगरीब दावा किया है, जिसे सुनकर हंसते-हंसते पेट दर्द होने लगेगा। पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ (khawaja asif) का कहना है कि पाकिस्तान ने तनाव के समय आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम की लाइटें बंद कर दी थी। आसिफ यह धर्मशाला में हुए मैच को लेकर कह रहे थे, जब पाकिस्तानी ड्रोन हमलों के चलते मैच को बीच में रोक दिया गया था और ब्लैकआउट के तहत लाइट भी बंद कर दी गई थी।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, ”हमारी वायुसेना ने कमाल दिखाया। हमारे साइबर वॉरियर्स ने आईपीएल के दौरान स्टेडियम की लाइटें बंद कर दीं, डैम के गेट बंद कर दिए और पानी रिलीज कर दिए। ये सब साइबर हमले हमारे बच्चों ने किए थे।” सोशल मीडिया पर आसिफ का यह बयान खूब वायरल हो रहा है। भारतीय यूजर्स उनके इस दावे पर खूब हंस रहे हैं। एक यूजर सौगत चक्रवर्ती ने लिखा कि कपिल शर्मा शो करने बोलो इनसे, खूब पैसे मिलेंगे। एक और यूजर ने लिखा कि यह व्यक्ति जॉनी लीवर तक को पढ़ा सकता है। इससे ज्यादा मजाकिया पॉलिटिशियन कभी नहीं देखा।
ख्वाजा आसिफ वही नेता हैं, जो भारत के ऑपरेशन सिंदूर के समय युद्धविराम की गुहार लगा रहे थे। जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ से ज्यादा आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए थे। इसके बाद खौफ में आए ख्वाजा ने तनाव खत्म करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि अगर भारत हालात को और न बढ़ाए तो पाकिस्तान भी इस तनाव को खत्म करने के लिए तैयार है। बता दें कि भारत ने जब ऑपरेशन सिंदूर चलाया था तब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसका असर आईपीएल पर भी पड़ा। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान 11वें ओवर के दौरान स्टेडियम की फ्लडलाइट्स अचानक बंद कर दी गई थीं। इसे हवाई हमले के अलर्ट के चलते बंद किया गया था। इसके बाद मैच को भी खत्म कर दिया गया और स्टेडियम को भी खाली करवा लिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved