
डेस्क: आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच तनाव की स्थिति है, लेकिन अब अजरबैजान की वजह से पाकिस्तान तनाव में आने वाला है. आर्मेनिया जल्द ही भारत के साथ कई एडवांस हथियारों की डील करने वाला है. वह इस डील के लिए 3 से 4 करोड़ डॉलर करने वाला है. भारत इस डील के तहत आर्मेनिया को एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइलें और तोपें देगा. यह डील दक्षिण कॉकस क्षेत्र में भारत के बढ़ते रणनीतिक प्रभाव के लिहाज से अहम मानी जा रही है.
‘इंडियन डिफेंस न्यूज’ के मुताबिक भारत (India) और आर्मेनिया (Armenia) के बीच ढाई से तीन बिलियन डॉलर की डील होने वाली है. इस डील के पहले चरण में भारत उसे 8 से 12 एयरक्राफ्ट देगा. इसकी डिलीवरी 2027 से शुरू हो सकती है. फाइटर एयरक्राफ्ट्स (Fighter Aircrafts) के साथ मिसाइलें (Missiles) भी दी जाएंगी. आर्मेनिया को अस्त्र MK-1 और MK-2 बियॉन्ड-विजुअल-रेंज मिसाइल मिल सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved