img-fluid

Pankaj Tripathi क्षेत्रीय फिल्में नहीं करना चाहते, बोले- ऐसी भाषा में बोलना पसंद नहीं जिसमें…

June 23, 2022


मुंबई। मनोरंजन जगत में बीते कुछ समय से भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भाषा विवाद को लेकर कई सितारों में अपनी राय रखी है। जहां कुछ सितारे बॉलीवुड और साउथ को एक मान रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी ही भाषा की फिल्मों में काम करना चाहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वह कभी भी क्षेत्रीय फिल्में नहीं करेंगे, क्योंकि वह उसमें सहज महसूस नहीं करते।

दरअसल, पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म ‘शेरदिलः द पीली भीत’ सागा के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें किसी ऐसी भाषा में फिल्म या शो में काम करने का विचार पसंद नहीं है, जिसमें वह सजह नहीं हैं। साथ ही वह अपनी आवाज को किसी अन्य अभिनेता द्वारा डब किए जाने के भी पक्ष में नहीं हैं।


पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मुझे ऐसी भाषा में बोलने का विचार पसंद नहीं है, जिसमें मैं किसी भी फिल्म या वेब सीरीज में सहज महसूस नहीं करता हूं। कोई दूसरा मेरे डायलॉग बोले, मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। मेरा अभिनय और भाव मेरी आवाज के पूरक हैं। इनके बिना मेरा अभिनय अधूरा है।’ जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या वह कभी बंगाली फिल्म में काम करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ी बहुत बंगाली जानता हूं और पूरी तरह से समझता हूं लेकिन ज्यादा नहीं बोल सकता। लेकिन ये एक बंगाली किरदार निभाने के लिए पूरा नहीं है। अगर बंगाली फिल्म में मुझे हिंदी बोलने वाले किरदार की तरह ही लिया जाए, तो उस फिल्म को जरूर करना पसंद करूंगा।’

पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ 24 जून को रिलीज हो रही है। यह फिल्म पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। वहीं, इसके अलावा वह जल्द ही ‘मिर्जापुर 3’ वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरू करेंगे।

Share:

  • एक विज्ञापन के सेट पर पहुंचे शाहरुख खान, जीत लिया टीम का दिल

    Thu Jun 23 , 2022
    सिनेमैटोग्राफर लारेंस डकुन्हा (Lawrence Dcunha) जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक विज्ञापन (AD) फिल्म में काम किया था, ने स्टार के साथ एक तस्वीर साझा की और उनके साथ काम करने के बारे में किस्सा साझा किया। आपको बता दें कि अपनी दरियादिली और नम्रता के लिए जाने जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved