img-fluid

भारत को उड़ाने की धमकी देने वाला पन्नू, अब ‘दया का दूत’ बन बैठा

August 28, 2025

नई दिल्ली: अमेरिका (America)के फ्लोरिडा (Florida) में हुए सड़क हादसे (Road Accident) से जुड़ा केस अचानक सुर्खियों में आ गया है. वजह है आरोपी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह का वकील खालिस्तानी आतंकी (Khalistani Terrorists) और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu). भारत को बम से उड़ाने की धमकियां देने वाला यह आतंकी अब खुद को ‘दया का दूत’ बताने लगा है.

मंगलवार को पन्नू, फ्लोरिडा की सेंट लूसी काउंटी जेल के बाहर हरजिंदर सिंह से मिलने पहुंचा. बाहर आते ही मीडिया से उसने कहा कि हरजिंदर इस घटना से बेहद दुखी और मानसिक रूप से आहत हैं. पन्नू के मुताबिक हादसा किसी भी तरह जानबूझकर नहीं बल्कि एक ‘दुर्भाग्यपूर्ण गलती’ थी.


यह मामला 12 अगस्त 2025 का है. फ्लोरिडा टर्नपाइक हाईवे पर हरजिंदर सिंह ने कथित तौर पर अवैध यू-टर्न लिया. उसी दौरान एक वैन आकर ट्रेलर से टकरा गई. इस भीषण टक्कर में तीन अमेरिकी नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद हरजिंदर को जेल भेज दिया गया. चर्चा थी कि उसे 45 साल की सजा हो सकती है.

पन्नू ने दावा किया कि वह पीड़ित परिवारों को मदद के तौर पर 1 लाख डॉलर (करीब 83 लाख रुपए) देंगे. यह राशि फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस के ऑफिस के जरिए सौंपी जाएगी. पन्नू ने कहा कि अमेरिकी सिख समुदाय निष्पक्ष न्याय चाहता है और पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना रखता है.

Share:

  • रूस से तेल घटाना तो छोड़‍िए, ज्‍यादा ऑयल खरीदने जा रहा भारत

    Thu Aug 28 , 2025
    नई दिल्ली: टैर‍िफ वॉर (Tariff War) के एक ऐसी खबर सामने आई है, जो आपको गर्व से भर देगी. रायटर्स (Reuters) की एक रिपोर्ट में दावा क‍िया गया है क‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) की धमक‍ियों को दरक‍िनार करते हुए भारत (India) ने रूसी तेल (Russian Oil) की खरीद न घटाने का फैसला किया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved