img-fluid

पप्पू यादव ने कहा-हमारी सरकार आने पर कारोबारियों को आयकर से मुक्‍ति देंगे

October 18, 2020

पटना । बिहार चुनाव में नेता एक से एक बढ़कर चुनावी वादे जनता के बीच कर रहे हैं, इसी में अब जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्‍पू यादव (Pappu Yadav)  ने भी अपनी सरकार (government)  बनने पर राज्‍य हित में अनेक नए निर्णय करने का वादा जनता के बीच किया है।

उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो कारोबारियों को किसी प्रकार का कर नहीं देना होगा। मुझे अपने घर गए 26 दिन हो गए। मैं अपनी पत्नी, बच्चा और यहां तक कि माता पिता से भी नहीं मिला हूं। बाहर घूम रहा हूं। लोगों की मदद करने के दौरान मेरे शरीर में इंफेक्शन भी हुआ फिर भी मैं अपने जीवन की परवाह किए बगैर लगातार लोगों की सेवा में बिना रुके, बिना थके लगा रहा।

पप्‍पू यादव ने कहा कि बिहार में जब भी कोई मुसीबत आई वह चाहे बाढ़ हो, चमकी बुखार हो या कोरोना वायरस हो, सिर्फ पप्पू यादव ने ही लोगों की मदद की है। यहां तक कि जब बाढ़ आई थी तो सुशील मोदी हाफ पैंट पहन कर अपने बीवी बच्चों के साथ भाग खड़े हुए। पप्पू यादव ने किसी का साथ नहीं छोड़ा।

उन्‍होंने कहा है कि नीतीश सरकार में बच्चियों के साथ शेल्टर होम में यौन शोषण हुआ। नीतीश अपने 15 साल का हिसाब नहीं देते हैं। मोदी सरकार ने देश के आरक्षण को समाप्त करने का काम किया है। हमने चुनाव से पहले कोर्ट में एफिडेविट भी दे रखा है कि अगर हमें 3 साल का मौका मिलता है तो बिहार को नंबर वन बना देंगे। शुरुआती 3 महीने में ही भभुआ की बेटी बहन 11 बजे रात को पटना के लिए अगर अकेली चलेगी तो कोई आंख नहीं दिखाएगा। आंख उठा दी तो या तो पप्पू यादव रहेगा या फिर आंख दिखाने वाला रहेगा। अगर 3 साल में मैं कुछ नहीं कर पाया तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और आपके बीच कभी नहीं आऊंगा।

Share:

  • सिंघाड़े में होता है भरपूर प्रोटिन, बनाए ये रेसिपी और व्रत में बढ़ाए इम्युनिटी

    Sun Oct 18 , 2020
    लगातार नौ दिनों तक नवरात्रि का व्रत रखने के दौरान कई बार शरीर में कमजोरी महसूस होती है। जिसकी वजह से चक्कर आना या थकावट आना जैसी कई प्रकार की तकलीफ होती है। ऐसे में बहौत जरूरी है कि इन दिनों में अपने शरीर को व्रत को ध्यान में रखते हुए पौष्टीक चीजों का सेवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved