
इन्दौर। रिंगरोड स्थित (Ring road) तीन इमली के पास कल कडक़ड़ाती ठंड (bitter cold) के बीच रात 2 बजे के करीब एक मासूम बच्चा (innocent child) रोते हुए एक राहगीर (passerby) को मिला। बाद में पुलिस (police) ने उसके मात-पिता की खोजबीन (search) कर उसे सुरक्षित घर तक पहुंचाया।
टीआई आजाद नगर इंद्रेश त्रिपाठी (TI Azad Nagar Indresh Tripathi) ने बताया कि किसी पुलिस को सूचना दी कि दो साल का बच्चा (Child) ठण्ड से कांप रहा है और उसके माता-पिता का पता नहीं चल रहा है। इसी के चलते न्यू एकता नगर स्थित शनि मंदिर (Shani Mandir) के पास पुलिस (police) पहुंची और बच्चे को एफआरबी गाडी में बिठाकर उसके माता-पिता की खोजबीन (search) की इस दौरान एक महिला रोती-बिलखती मिल गई, जिसने बताया कि उसका पति रवि वर्मा जो नशे का आदी है उसके साथ मारपीट कर बच्चे को लेकर निकल गया था और बाद में कहीं छोड आया था। पुलिस (police) ने बच्चे को महिला के सुपुर्द कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved