img-fluid

परेश रावल ने कहा आप हमारी शान हैं एआर रहमान को लेकर भड़के लोग पुराने वक्त की चुप्पी पर उठे सवाल

January 19, 2026

नई दिल्ली । म्यूजिक कंपोजर ( music composer)और सिंगर(singer) एआर रहमान (AR Rahman)अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें पिछले 8 साल से बॉलीवुड (Bollywood)में काम नहीं मिल रहा है इसकी वजह सांप्रदायिक हो सकती है। एआर रहमान के इस बयान पर आलोचनाओं के बीच उन्होंने अपनी सफाई भी पेश की है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। एआर रहमान के सफाई वाले वीडियो पर परेश रावल का भी रिएक्शन आया है।परेश रावल ने एआर रहमान को हमारी शान बताया। परेश रावल(Paresh Rawal) के इस बयान पर एक्स यूजर्स उनपर भड़क गए हैं।
एआर रहमान की हो रही आलोचना
एआर रहमान ने सांप्रदायिक भेदभाव वाले वीडियो पर कंगना रनौत ने एआर रहमान पर अपनी नारजगी जाहिर की थी। सोशल मीडिया पर भी लोग एआर रहमान की आलोचना कर रहे थे। अपने बयान की वजह से हर तरफ से घिरे एआर रहमान ने सफाई दी।
एआर रहमान को परेशल रावल ने बताया शान
एआर रहमान के एक फैन पेज ने एआर रहमान का वो वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने री-शेयर किया। उन्होंने वीडियो री-शेयर करते हुए लिखा- हम आपको प्यार करते हैं सर। आप हमारी शान हैं।

 


  • परेश रावल से नाराज एक्स यूजर्स
    परेश रावल के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट किया है। एआर रहमान की तारीफ पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा- नहीं, वो हमारी शान नहीं हैं, न हम उनसे प्यार करते हैं। आप अपने लिए बोलिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप उनसे प्यार करते हैं ठीक है, लेकिन आप तब क्यों कुछ नहीं बोले जब उन्होंने कहा कि मुस्लिम होने के कारण भारत में काम नहीं मिल रहा। एक ने लिखा- क्या बात है, बीजेपी में रहकर ये कहने के लिए कलेजा चाहिए। एक ने कहा कि परेश जी आप इन्हें देश की शान कैसे बुला सकते हैं। इन्होंने हिंदुओं और भारत का अपमान किया है।

    Share:

  • बजट 2026 को लेकर नई चर्चा... पति-पत्नी को मिल सकती है एक साथ ITR भरने की सुविधा

    Mon Jan 19 , 2026
    नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2026 (Union Budget 2026) से पहले टैक्स को लेकर एक नई चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार शादीशुदा लोगों के लिए ‘संयुक्त कराधान’ यानी ज्वाइंट टैक्सेशन (Joint taxation) का विकल्प पेश कर सकती है। अगर यह व्यवस्था लागू होती है, तो पति और पत्नी (Husband and […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved