
संत नगर। नगर के रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन से आने जाने वाले मुसाफिरों कोरोना टेस्ट करने वाली मेडिकल टीम से रोजाना यात्रियों की तकरार हो रही है। मेडिकल टीम के डॉ.अशुंल फुकान ने बताया कि कि उनकी मेडिकल टीम 2 शब्दों में मुसाफिरों तथा रेलवे कर्मचारियों की कोरोना की टेस्टिंग कर रही है लेकिन यहां पर यात्रियों का होने पूर्ण रुप से सहयोग नहीं मिल पा रहा है कई यात्री तो टेस्ट कराने से साफ इंकार कर देते हैंऔर टीम से भिड़ भी जाते हैं। और कुछ तो अपना गलत मोबाइल नंबर दर्ज करवा देते हैं जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल टीम रोजाना 250 टेस्टिंग किट ले आ रही है लेकिन यहां पर टेस्टिंग 100 से लेकर 125 तक की ही हो पा रही है। मेडिकल टीम में जयप्रकाश अस्पताल की खुशबू टोरिया एवं डॉ उदित भदोरिया अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved