
डेस्क: ऑस्ट्रेलिया (Australia) को T20 वर्ल्ड कप (World Cup) में उतरने से पहले बड़ा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) बाहर हो गए हैं. पैट कमिंस को इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह बेन ड्वारशुइस ने ली है. ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी फाइनल लिस्ट तैयार की, जिसमें कमिंस समेत 2 बदलाव देखने को मिले.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की फाइनल लिस्ट से कमिंस का नाम तो नदारद रहा ही, उसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट को भी उसमें जगह नहीं मिली. कमिंस जहां अभी भी अपनी बैक इंजरी से उबर नहीं पाए हैं और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को मौका मिला है. उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट की जगह मैट रेनशॉ को ऑस्ट्रेलिया की टॉप-15 में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्टर टोनी डोडमेड ने उम्मीद जताई है कि ये दोनों खिलाड़ी भारत और श्रीलंका की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म करेंगे.
बेन ड्वारशुइस को पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर ने कहा कि वो टीम को एक लेफ्ट आर्म पेसर का ऑप्शन देंगे. उसके अलावा वो अच्छे फील्डर होने के साथ साथ बाद में कुछ रन भी स्कोर बोर्ड में जोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैट रेनशॉ ने भी सभी फॉर्मेट में प्रभावित किया है. वो टीम के मिडिल ऑर्डर को ताकत देंगे.
बेन ड्वारशुइस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 13 T20I खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने अपना आखिरी T20I मैच भारत के खिलाफ नवंबर 2025 में ब्रिसबेन में खेला था. मैट रेनशॉ के पास T20I में सिर्फ एक मैच खेलने का अनुभव है. उनका T20 इंटरनेशनल डेब्यू इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ 29 जनवरी को लाहौर में खेले T20 मुकाबले में हुआ है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved