
इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों एमवाय अस्पताल में हादसों के शिकार मरीजों समेत ऐसे मरीजों की भी फजीहत हो रही है, जो कोरोना संक्रमित नहीं हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती होने के लिए न केवल भागदौड़ करना पड़ रही है, बल्कि मरीजों को अपने कांधों पर लाना पड़ रहा है।
कल हादसे में घायल होकर आए एक शख्स को एमवाय अस्पताल की न्यू ओपीडी में लाया गया तो वहां कोई स्ट्रेचर वाला मौजूद नहीं था। इसके चलते परिजन उसे उठाकर बिस्तर तक लेकर गए। बताया जा रहा है कि स्ट्रेचर वाले कर्मचारियों की कोरोना वार्ड समेत अन्य जगह ड्यूटी लगा दी गई है। एमवाय अस्पताल में एंट्री के लिए दो जगह स्लीप बनती है। दोनों जगह लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। बिना सोशल डिस्टेंस के पर्ची कटाने वाले घंटों लाइन में लग रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved