
इंदौर। एमटीएच अस्पताल (MTH Hospital) में एक और लापरवाही सामने आई है, जब मरीज की मौत होने के बाद उनके परिजनों से दवाइयां मंगवा ली गईं।
कालिंदी गोल्ड (Kalindi Gold) में रहने वाले वीरसिंह गेहलोत का एमटीएच में इलाज चल रहा था, कल रात उनके परिजनों के मोबाइल पर उनके लिए कुछ दवाइयां (Medicines) लाकर देने का मैसेज आया। इस पर गेहलोत का बेटा दीपक और भतीजा प्रवीण वहां पहुंचे। डॉक्टरों से उन्होंने कहा कि ये दवाई नहीं मिल रही हैं, इसका दूसरा विकल्प बता दीजिए। तभी प्रवीण की नजर स्ट्रेचर पर रखे शव पर पड़ी तो वह उनके फूफाजी का निकला। इस पर उन्होंने कहा कि उनकी डेथ हो गई है और आप लोग दवाइयां (Medicines) मंगवा रहे हो? इसको लेकर अस्पताल में परिजनों ने हंगामा भी किया। परिजनों का कहना था कि जब उनकी मौत हो चुकी थी तो ये दवाइयां (Medicines) किसके लिए मंगवाई गई?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved