
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) उन्हें अपने साथ काम करने का अवसर देता है तो वह “निश्चित रूप से” इस पर विचार करेंगे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पीसीबी के साथ देश में क्रिकेट के बेहतरीन सेट-अप के लिए किसी बडे़ पद हेतु उनकी बात-चीत चल रही है।
शोएब ने क्रिकेट बाज नाम के एक यूट्यूब शो में कहा,”मैं इससे इनकार नहीं करूंगा। हां मेरी बोर्ड से कुछ चर्चा हुई थी और मैं पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभाने में दिलचस्पी रखता हूं। लेकिन अभी तक कुछ फैसला नहीं हुआ है।”
अख्तर ने कहा, “मैं बहुत ही आरामदायक जिंदगी जीता हूं। मैंने अपनी शर्तों पर क्रिकेट खेला है, लेकिन अब जीवन में ठहराव आ गया है। पर मैं इस आराम को छोड़ने को तैयार हूं और पीसीबी के साथ काम करने को हमेशा तत्पर हूं। मैं दूसरों की सलाह से डरता नहीं हूं। अगर मौका मिलता है तो मैं समय जरूर दूंगा।”
शो में जब अख्तर से यह पूछा गया कि वह पाकिस्तान क्रिकेट की आलोचना करते हैं लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं करते हैं तो उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी रन हैं। उनके प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा करने के अलावा उनके बारे में और कुछ नहीं कहा जा सकता है।
उन्होंने कहा,”मैं भारत की भी आलोचना करता हूं। लेकिन अगर विराट कोहली के पास 12,000 रन हैं, तो आप और क्या कह सकते हैं, रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगा चुके हैं, तो आप क्या कह सकते हैं। दुश्मन के गुणों को देखना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved