img-fluid

दुनियाभर के लोग चलाएंगे भारत में बना सबसे सस्ता iPhone 16e, बस इतनी है कीमत

February 23, 2025

नई दिल्ली । Apple का लेटेस्ट हैंडसेट(Latest Handset) iPhone 16e भारत में तैयार (Made in India)किया जा रहा है. भारत में बनने वाले इस हैंडसेट की सेल इंडिया(SAIL India) के साथ-साथ दुनिया के कई अन्य देशों में भी होगी. ये जानकारी Apple ने गुरुवार को दी. iPhone 16e को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में iPhone 16e बुधवार की रात को लॉन्च किया है, यह iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता हैंडसेट है. Apple iPhone 16e का प्री-ऑर्डर शुक्रवार यानी 21 फरवरी से शुरू होगा. सभी Apple स्टोर्स और पार्टनर स्टोर्स पर यह 28 फरवरी से उपलब्ध होगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

iPhone 16 लाइनअप के सभी मॉडल्स भारत में बन रहे

एक सवाल का जवाब देते हुए Apple ने गुरुवार को बताया कि iPhone 16 लाइनअप के सभी मॉडल्स, जिसमें iPhone 16e भी शामिल है, सभी को भारत में असेंबल किया जा रहा है. इन हैंडसेट को भारत में सेल किया जाएगा और दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा.

iPhone 16e की कीमत

iPhone 16e को बुधवार को लॉन्च किया गया है, इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है. इस कीमत में 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इसके अलावा 256GB के लिए 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज के लिए 89,900 रुपये खर्च करने होंगे. ये फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा.

Apple iPhone 16e में ये हैं फीचर्स

Apple iPhone 16e के इस वेरिएंट को A18 chip के साथ पेश किया है. इस हैंडसेट में Apple Intelligence, 48MP Fusion camera कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

ड्यूरेबिलिटी का रखा ध्यान

iPhone 16e में ड्यूरेबिलिटी का भी ध्यान रखा गया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield Material का इस्तेमाल किया है.IP68 रेटिंग इसे Splash, Water और डस्ट रेसिस्टेंस बनाती है.

इजरजेंसी के लिए मिलेगा ये फीचर

Apple iPhone 16e के साथ यूजर्स को सेटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट मिलेगा, जो इमरजेंसी के दौरान काम आएगा. मोबाइल नेटवर्क आने पर Apple iPhone 16e में Find My App का इस्तेमाल करके अपनी लोकेशन को शेयर कर सकेंगे.

Share:

  • रवीना टंडन ने नए शादीशुदा कपल को दे दिए अपनी शादी के कंगन, वीडियो वायरल

    Sun Feb 23 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) हाल ही में एक सामूहिक विवाह समारोह (Mass Wedding Ceremony) में शामिल हुईं, जहां उनके भावुक अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि रवीना ने अपनी शादी की दो खास कंगन एक नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved