
नई दिल्ली: देश में इस समय छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) शुरू हो चुका है. लेकिन देश की राजधानी में छठ पर्व की तैयारियों के बीच यमुना नदी (Yamuna River) के पानी (Water) पर सियासी महासंग्राम जारी है. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने राजधानी में छठ पर्व की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) को उनके पुराने बयान को याद दिलाकर घेरने की कोशिश भी की. यह AAP का 500 रुपए वाला बयान था. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार यमुना पर 17 मुख्य घाट और 1500 अतिरिक्त घाट बनाए गए हैं ताकि लाखों श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा कर सकें.
रेखा गुप्ता ने कहा कि “अब तक ऐसी भव्य तैयारी कभी नहीं हुई थी. पहले की सरकारें न तो इंतजाम करती थीं और न ही पूर्वांचली भाइयों को खुलकर त्योहार मनाने देती थीं.” उन्होंने कहा कि दिल्ली में लाखों की संख्या में पूर्वांचल से आए लोग रहते हैं, लेकिन पिछली सरकारों ने हमेशा छठ को नजरअंदाज किया. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “पहले तो ये त्योहार जैसे प्रतिबंधित कर दिया गया था. अब हमने तय किया है कि दिल्ली में हर राज्य का त्योहार पूरे मन से मनाया जाएगा”.
रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “पहले जिनके पास सत्ता थी, उनकी धारणा थी कि 500 रुपए लेकर लोग आ जाते हैं. लेकिन आज वो लोग खुद उसी भ्रांति से बाहर नहीं निकल पा रहे.” उन्होंने कहा कि छठ सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं बल्कि दिल्ली की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. सीएम गुप्ता ने कहा, “हमने वो कर दिखाया जो किसी ने सोचा भी नहीं था. दोनों तरफ जहां-जहां आबादी है, वहां दोनों ओर घाट बनाए गए हैं ताकि हर कोई अपने घर के पास छठ मना सके.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved