img-fluid

इस्लाम में परफ्यूम लगाने को लेकर लोगों की अलग-अलग राय… जानें क्या कहते हैं मौलाना!

October 25, 2025

अलीगढ़। आज के दौर में खुशबू और परफ्यूम (Fragrances and Perfumes) का इस्तेमाल आम हो चुका है. हर कोई अच्छा महकना चाहता है. आमतौर पर मुस्लिम समाज (Muslim Society) में इत्र लगाना अच्छा माना जाता है, लेकिन अक्सर ये सवाल भी उठता रहा है कि क्या इस्लाम (Islam) में परफ्यूम लगाना जायज है? इसे लेकर मुस्लिम समाज के लोगों मे अलग-अलग राय रहती है. कुछ का मानना है कि परफ्यूम लगाने से कोई हर्ज नहीं है तो कुछ लोग परफ्यूम लगाने से परहेज करते हैं. लेकिन आखिर सही बात क्या है. इसी सवाल का जवाब जानने के लिए अलीगढ़ के मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन (Maulana Chaudhry Ifrahim Hussain) से बातचीत की. मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन बताते हैं कि इस्लाम में परफ्यूम या इत्र लगाना जायज है, लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है कि वह शराब या अल्कोहल से तैयार न हो।


आमतौर पर अच्छा माना गया
मौलाना चौधरी इफराहीम के मुताबिक, इत्र लगाना पसंद किया गया है और इसे सुन्नत भी माना गया है. खुशबू लगाना न केवल अच्छी आदत है बल्कि नमाज के दौरान खुशबू लगाना अच्छा माना जाता है. इसलिए मुस्लिम समाज मे खुशबू लगकर लोग मस्जिद मे नमाज पढ़ने जाते हैं. ईद, बकरा ईद पर भी ईद की नमाज पढ़ने पर भी खुशबू लगा कर जाया जाता है।

लेकिन औरतों को मनाही
मौलाना इफराहीम हुसैन बताते हैं कि मर्दों के लिए इत्र लगाना जायज है और इसे सवाब का काम माना गया है. औरतों के लिए घर में रहते हुए इत्र लगाना जायज और सवाब है, लेकिन जब वे घर से बाहर निकलें तो उनके लिए यह हुक्म है कि वे बहुत गहरी या तेज खुशबू वाला इत्र न लगाएं ताकि गैर-महरम यानी गैर मर्द उसकी खुशबू से आकर्षित न हों. इसीलिए घर के बाहर औरतों के लिए तेज खुशबू वाले इत्र का इस्तेमाल मना किया गया है. जबकि मर्दों के लिए इसकी इजाजत दी गई है।

Share:

  • इंदौर : महापौर ने किया नेहरू पार्क स्विमिंग पुल का निरीक्षण, बोले दिसंबर तक आम जनता के लिए खोलेंगे

    Sat Oct 25 , 2025
    इंदौर। महापौर (Mayor) पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने शुक्रवार को नेहरू पार्क (Nehru Park) स्थित निर्माणाधीन स्विमिंग पूल (swimming pool) और लायब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और गति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दोनों निर्माण कार्य दिसंबर तक पूर्ण कर जनता के लिए प्रारंभ करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved