img-fluid

लालू-राबड़ी के जंगलराज को रोकने के लिए जनता मतदान करे – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

November 02, 2025


वैशाली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि लालू-राबड़ी के जंगलराज को रोकने के लिए (To stop the jungle raj of Lalu-Rabdi) जनता मतदान करे (People should Vote) । अमित शाह ने रविवार को वैशाली के महुआ में रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव ने अगर कुछ बिहार में किया है तो वह चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, अलकतरा घोटाला और बाढ़ राहत घोटाला हैं।


मतदाताओं से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “ये चुनाव किसी को विधायक बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि आपको मतदान लालू-राबड़ी के जंगलराज को रोकने के लिए करना है। लालू-राबड़ी का जो जंगलराज था, उसमें आए दिन बिहार में नरसंहार होते थे, हत्याएं होती थीं, अपहरण होते थे, फिरौती का उद्योग चल रहा था और महिलाओं के सम्मान को भी तार-तार किया जाता था। अब ये जंगलराज नए कपड़े और नए वेश में आ रहा है, इसलिए आपको इसे रोकना है और मोदी जी के हाथ को मजबूत करना है।”

उन्होंने आगे कहा, “वैशाली ही वो भूमि है जिसने दुनिया में सबसे पहले लोकतंत्र के सिद्धांत, लिच्छवी गणराज्य के सिद्धांतों से स्थापित किए । वैशाली की ये महान भूमि भगवान महावीर और भगवान बुद्ध की कर्मस्थली रही है। इस बार आप सरकार बना दो, एनडीए सरकार एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम करेगी। 100 एमएसएमई पार्क और 50 हजार से ज्यादा कुटीर उद्योग लगाएंगे। एग्रीकल्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ का निवेश करेंगे।”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमने यहां 1243 एकड़ में बड़े इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का फैसला किया है जो हजारों लोगों को रोजगार देगा। हमने यहां 670 करोड़ से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे बनाया। वैशाली में 1000 करोड़ की लागत से नया बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया बनाया, जिसमें लाखों करोड़ का इन्वेस्टमेंट आएगा। बहुत जल्द ही महुआ में मेडिकल कॉलेज भी शुरू होने वाला है।”

एनडीए सरकार के कामों को गिनाते हुए उन्होंने कहा, “बिहार में 8 करोड़ 52 लाख गरीबों को हर महीने 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है। बिहार में 85 लाख किसानों को प्रति साल 6 हजार रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिल रहा है और अब हम 6 हजार से बढ़ाकर उसको 9 हजार ले जाएंगे।” गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध किया है। देश के गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है।

Share:

  • महागठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर CM पद छीन लिया

    Sun Nov 2 , 2025
    नई दिल्ली: बिहार चुनाव (Bihar elections) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि राजद का कोई उम्मीदवार मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित हो. लेकिन, राजद ने कांग्रेस पर बंदूक तानकर मुख्यमंत्री पद छीन लिया, यह सुनिश्चित करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved