वैसे तो सामुद्रिक शास्त्र (oceanography) के अनुसार मनुष्य के चेहरे और शरीर के विभिन्न अंगो (various organs) का आकार, रंगत, निशान आदि को देखकर मनुष्य (oceanography) के बार में जानकारी दी जाती है। यहां तक कि किसी भी व्यक्ति के चेहरे के आकार नाक, कान, आंख और ठोढ़ी को देखकर जाना जा सकता है कि वह कितना भाग्यशाली है और उसके जीवन में धन है या नहीं। यही वजह है कि चेहरा पढ़ना या चेहरा देखकर व्यक्ति के बारे में जान लेना, ये बातें ऐसे ही नहीं कही गईं हैं। ऐसा हकीकत में है कि चेहरा देखकर उस व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है।
पतले चेहरे वाले लोग बहुत ज्यादा व्यवस्थित जिंदगी जीते हैं और कोई इसमें खलल डाले तो भड़क जाते हैं. कह सकते हैं कि ये लोग स्वभाव से थोड़े चिड़चिड़े और नकारात्मक होते हैं. ये अक्सर चिंता में डूबे रहते हैं। बिना सहारे के ये लोग कामयाबी हासिल नहीं कर पाते हैं। वहीं लम्बे चेहरे वाले लोग थोड़े जिद्दी और घमंडी होते हैं। ये लोग हमेशा प्यार की तलाश करते रहते हैं और हर स्थिति में खुद को बेहतर साबित करने की क्षमता रखते हैं।
सुंदरता के लिहाज से बात करें तो अंडाकार चेहरे वालों को सबसे ज्यादा खूबसूरत माना जाता है। ये लोग आकर्षक और संतुलित स्वभाव वाले होते हैं। ये लोग जिंदगी में तमाम उपलब्धियां हासिल करते हैं और काफी रचनात्मक भी होते हैं। इन्हें नए दोस्त बनाना बहुत पसंद होता है। अगर चेहरे में ठोढ़ी की बात की जाए तो यह किसी भी व्यक्ति के चेहरे में यदि ठोढ़ी बहुत ही आकर्षक लगती हो तो उस व्यक्ति की जीवन खुशहाल रहता है। एक उन्नत और सुंदर दिखने वाली ठोढ़ी न केवल सुंदरता में चार चांद लगाती है बल्कि वह व्यक्ति के सौभाग्यशाली और धनवान होने के बारे में भी बताती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved