img-fluid

Permit Surrender कर Tax में छूट ले सकेंगे Bus Operator

April 30, 2021

  • प्रदेश के सभी बस ऑपरेटरों को सरकार ने दी राहत

भोपाल। प्रदेश सरकार (State Government) के परिवहन विभाग ने कोरोना (Corona) काल में बसों का संचालन नहीं करने वाले बस ऑपरेटरों (Bus Operators) का राहत देते हुए उनके परमिट सरेंडर (Permit surrender) कर टैक्स (Tax) में छूट देने की घोषणा की है।
कोरोना (Corona) के कारण अभी बसों (Buses) का परिवहन बंद हैं, लेकिन कई बस संचालक (Bus Operator) अभी भी बसों का संचालन कर रहे हैं। उन्हें छोड़कर बाकी बसों के लिए राज्य सरकार (State Government) ने परमिट सरेंडर (Permit surrender) करने की सुविधा दी है। परिवहन आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश में लिखा है कि अगर आप बसें नहीं चला रहे हैं और इनका चलाया जाना संभव नहीं है तो कर की वापसी का दावा करने के लिए उन्हें परिवहन कार्यालय में सूचना देना होगी। इसके अंतर्गत निर्धारित प्रारूप में सूचना देना होगी। हालांकि कुछ बस ऑपरेटर अपने परमिट सरेंडर करने के बाद भी टूरिस्ट परमिट के नाम पर बसों का संचालित कर रहे हैं और इंदौर-भोपाल तथा अन्य शहरों से पलायन करने वाले मजदूरों को लेकर ये बसें उत्तरप्रदेश और बिहार के शहरों की ओर जा रही है। इसके पहले पिछले साल भी बस ऑपरेटरों ने कोरोना काल में वाहन नहीं चलने को लेकर टैक्स माफी को लेकर मांग की थी। बाद में सरकार की ओर से टैक्स माफ किया गया था। इस बार विभाग की ओर से ही बस ऑपरेटरों से कहा गया है कि वे पहले ही जानकारी दे दें ताकि पता चल सकें कि कितनी बसों का परिवहन बंद पड़ा है।

Share:

  • डॉक्टरों ने घोषित कर दिया मृत, आधी रात को बेटी बोली- पापा हिल रहे हैं, फिर...

    Fri Apr 30 , 2021
    सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां डॉक्टरों ने एक जीवित इंसान को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में मातम पसर गया। परिजन रोते-बिलखते शव लेकर घर आए और उसे चिलर पर रख दिया। अचानक शव पर पड़ी चादर में हरकत हुई तो घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved