img-fluid

‘अनाथ हूं, जिसे अपना बनाया उसने धोखा…’, प्रेमानंद महाराज से रोकर बोलीं एक्‍ट्रेस – साध्‍वी बनना है

  • March 13, 2025

    नई दिल्ली । वृंदावन के प्रसिद्ध संत(Famous Saints of Vrindavan) प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj)के दुनिया भर में प्रशंसक (Fans around the world)हैं। प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj)जीवन से जुड़ी समस्‍याओं का धर्म की दृष्टि से ऐसा समाधान बताते हैं कि सुनने वाला चिंता मुक्‍त हो जाता है। प्रेमानंद महाराज के भक्‍तों की लिस्‍ट में एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा, किक्रेटर विराट कोहली के अलावा तमाम सेलिब्रेटीज तक शामिल हैं।


    आम जन से लेकर सेलिब्रेटीज तक महाराज प्रेमानंद महाराज के पास अपनी समस्‍या और जीवन की दुविधाओं को लेकर पहुंचते हैं। हाल ही में प्रेमानंद महाराज के पास एक खूबसूरत एक्‍ट्रेन अपने कष्‍ट लेकर पहुंची और उसने नम आंखों से अपना पूरा दर्द बयां किया। जिस पर प्रेमानंद महाराज ने ऐसा उत्‍तर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    दरससल, ये गुजराज फिल्‍म इंडस्‍ट्री की खुशी शाह है। जो वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंची और बताया कि बचपन में उसके माता-पिता का देहांत हो गया। मेरे अपनों ने मुझे अनाथश्रम में छोड़ दिया।

    एक्‍ट्रेस की इस बात को सुनकर प्रेमानंद महाराज ने मुस्‍कुराते हुए बोले- तुम्‍हें मां-बाप ने छोड़ा हमने तो खुद अपने माता पिता को छोड़ दिया। अनाथों के नाथ भगवान हैं, अनाथ होना दीनानाथ से मिलने का रास्‍ता है। जब हमारे स्‍वामी राधास्‍वामी हैं तो हम अनाथ कैसे हैं?

    एक्‍ट्रेस बोलीं- उसने भी मुझे धोखा दे दिया, मैं स्‍वयं को कैसे संभालू?

    एक्‍ट्रेस ने कहा जैसे-तैसे स्‍वयं को संभाला, इसी बीच जिससे अपनापन हुआ और उसने भी मुझे धोखा दे दिया। गुरुजी मैं एक्‍ट्रेस हूं तो बाहर से स्‍ट्रांग दिख रही हूं लेकिन मैं अंदर से पूरी तरह से टूट चुकी हूं। ऐसी स्थिति में मैं स्‍वयं को कैसे संभालू?

    प्रेमानंद महाराज ने दी ये सलाह

    इस पर गुरु प्रेमानंद महाराज ने कहा “बच्‍चा संसार का स्‍वरूप ये यही है, हम जानते हैं कि ये सब धोखे का संसार है। संत ने कहा अब तक जो हुआ उसे भूल जाओ और अब एक रास्ता भगवान से मांगो कि आप मेरे स्‍वामी हो, आप मेरे ईश्‍वर हो, आप मुझे रास्‍ता दीजिए। वो हाथ पकड़ेगें तो बहुत अच्‍छा संसार सजा देंगे। बहुत बढि़या मित्र बना देंगे। भगवान के लिए कुछ भी कठिन नहीं है।”

    प्रेमानंद महाराज बोले- हमें ये बात तो आती है तुम दूसरों के सामने घुटने टेकने के बजाय उसके घुटने टिकवाओ, इतना तप करो, इतने नियम में रहो कि दूसरा तुम्‍हारे आगे टिके।

    एक्‍ट्रेस को प्रेमानंद महाराज ने बताया कैसे होगा तनाव दूर?

    एक्‍ट्रेस ने कहा एक्टिंग करती हूं बहुत तनाव में रहती हूं। इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा “हम भी अभिनय कर रहे हैं पर आनंद होता है। आपको तनाव इसलिए हो रहा है कि आप संसार से कुछ चाहती हैं, हमें मानसिक आनंद इसलिए रहता है कि हम संसाद को कुछ देना चाहते हैं। संत ने एक्‍ट्रेस से कहा बस भगवान से जुड़ो आपकी सब अपेक्षा खत्‍म हो जाएगी। इस पर एक्‍ट्रेस ने कहा मैं सन्‍यास लेना चाहती हूं तब प्रेमानंद बोले- सन्‍यांस लेने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि ये आसान नहीं है, चाहो तो अंदर से साध्‍वी बन जाओ और भगवत सेवा में जुट जाओ।

    Share:

    युद्ध विराम समझौते पर यूक्रेन ने जताई सहमति, इसका प्रस्ताव लेकर रूस जाएगा अमेरिका

    Thu Mar 13 , 2025
    वाशिंगटन। रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को लेकर 30 दिन के युद्ध विराम समझौते (Ceasefire agreements) पर कीव ने सहमति जता दी है. अमेरिका का कहना है कि अब वह यह प्रस्ताव लेकर रूस के पास जाएगा. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (US Secretary of State Marco Rubio) ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved