img-fluid

आज पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, नहीं हुई बढ़ोत्‍तरी

May 13, 2021

नई दिल्‍ली । अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में गुरुवार को कोई बदलाव नहीं किया है। गौरतलब है कि इसके पहले पिछले सात दिनों में पेट्रोल 1.68 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.88 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 92.05 रुपये, 98.36 रुपये, 93.84 रुपये और 91.16 रुपये प्रति लीटर पर टिकी है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 82.61 रुपये, 89.75 रुपये, 87.49 रुपये और 85.45 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

गौरतलब है कि देश के कई राज्‍यों में कोविड-19 की लहर की वजह से लागू लॉकडाउन से पेट्रोलियम पदार्थो की मांग में कमी आई है। हालांकि, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.63 डॉलर की तेजी के साथ 69.32 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.61 डॉलर की तेजी के साथ 66.08 डॉलर प्रति बैरल के स्‍तर पर टिका हुआ है।

Share:

  • इन 3 राशि के जातको को शनि प्रकोप से जल्‍द मिलेगी मुक्ति, शनि के बुरे प्रभावों से बचने के लिए करें ये उपाय

    Thu May 13 , 2021
    ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि ग्रह को खास महत्व दिया जाता है। आमतौर पर लोगों की धारणा होती है कि शनि देव अपनी साढ़े साती और ढैय्या महादशा पर सिर्फ नकारात्मक परिणाम (negative consequences) देते हैं। लेकिन शनिदेव (Shani Dev) हमेशा बुरे परिणाम ही देते हैं, ऐसा नहीं है। जातक की जन्म कुंडली में शनि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved