जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इन 3 राशि के जातको को शनि प्रकोप से जल्‍द मिलेगी मुक्ति, शनि के बुरे प्रभावों से बचने के लिए करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि ग्रह को खास महत्व दिया जाता है। आमतौर पर लोगों की धारणा होती है कि शनि देव अपनी साढ़े साती और ढैय्या महादशा पर सिर्फ नकारात्मक परिणाम (negative consequences) देते हैं। लेकिन शनिदेव (Shani Dev) हमेशा बुरे परिणाम ही देते हैं, ऐसा नहीं है। जातक की जन्म कुंडली में शनि शुभ स्थिति में विराजमान हों तो वह सुख-सुविधा, समृद्धि आदि प्रदान करते हैं। शनि के शुभ स्थान पर होने से व्यक्ति को कम मेहनत पर ही सफलता हासिल हो जाती है। जानिए किन राशि वालों को शनि की महादशा से मिलने वाली है मुक्ति-

शनि के अगले साल कुंभ राशि (Aquarius) में गोचर करते ही धनु राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का असर खत्म हो जाएगा। धनु राशि पर शनि की साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है। जबकि मिथुन व तुला राशि वालों पर शनि की ढैय्या खत्म हो जाएगी। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शनि 12 जुलाई 2022 को वक्री होने पर इन राशियों पर अशुभ प्रभाव डालेंगे। हालांकि साल 2023 में शनि के मार्गी होते ही धनु, मिथुन व तुला राशि से शनि का अशुभ प्रभाव पूरी तरह से हट जाएगा।

शनि का कितने समय में होता है राशि परिवर्तन-



शनि (Saturn) एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई साल का वक्त लेते हैं। ऐसे में शनि को एक चक्र पूरा करने में करीब 30 साल का समय लगता है। शनि को सभी ग्रहों में धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। वर्तमान में शनि मकर राशि में हैं और 29 अप्रैल 2022 में राशि परिवर्तन करते हुए कुंभ राशि में गोचर करेंगे।

शनि की साढ़ेसाती से बचाव के उपाय-
शनिदेव को न्याय प्रिय देवता माना जाता है। कहा जाता है कि शनिदेव लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। ऐसे में शनि की महादशा के दौरान गलत कार्यों को करने से बचना चाहिए। इस दौरान झूठ और कठोर वचन आदि नहीं बोलना चाहिए। बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। शनि के अशुभ प्रभावों(Unlucky effects) से बचने के लिए हनुमान जी (Hanuman ji) की पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।

शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हालांकि कोरोना काल में घर के मंदिर में ही हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa) का पाठ किया जा सकता है।

भगवान शिव की पूजा से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। शनि मंत्रों का जाप करने से लाभ होता है।

शनिवार के दिन शनिदेव से जुड़ी चीजों का दान करना लाभकारी साबित होता है।

पीपड़ के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

इंदौर में Covaxin ही उपलब्ध- Covidshield तो खत्म, कल भोपाल से डोज मिलने की संभावना

Thu May 13 , 2021
54 केन्द्रों पर ही लग सकेगी आज 12 हजार को वैक्सीन इन्दौर। गुरुवार 54 केन्द्रों पर 11 से 12 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी, जिसमें साढ़े 6 हजार से ज्यादा 18+ और उतने ही 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को कोवैक्सीन (Covaxin) के डोज लगेंगे जिन्हें पहला डोज भी इसी वैक्सीन  […]