img-fluid

PHOTO GALLERY : 40 साल का रिकॉर्ड टूटा, इंदौर में बादल फटे

August 22, 2020

इन्दौर। कल शाम से शुरू हुई बारिश ने रात भर इस कदर गदर मचाया मानो बादल फट गए हों … बरसता पानी सडक़ों को दरिया बनाकर कई बस्तियों को जलमग्न कर गया, वहीं कई इलाकों के निचले हिस्से पानी में डूब गए…सोते लोग हड़बड़ाकर अपनी दुकान, दफ्तरों की चिंता में दौड़ पड़े… पिछले 24 घंटों में इस कदर बारिश हुई कि पिछले 40 साल का रिकार्ड टूट गया है। 10 अगस्त 1981 को 24 घंटे में साढ़े 8 इंच पानी गिरा था, जबकि इंदौर में 24 घंटों में 10 इंच से ज्यादा बारिश हो गई और बाद के दो घंटे में भी दो इंच से ज्यादा पानी गिरा और कुल बारिश का आंकड़ा 30 इंच से अधिक हो गया है।


पूरा इन्दौर लबालब हो गया और सडक़ें तालाबों में तब्दील हो चुकी हैं। इस बार मानसून देरी से आया और एक बार भी ऐसी अनवरत झड़ी नहीं लगी थी। 24 घंटे में डेढ़-दो इंच पानी गिर रहा था, लेकिन कल दोपहर से जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो समाचार लिखे जाने तक 28 घंटे से अधिक समय बाद भी बारिश शहरभर में जारी रही। मौसम विभाग के रिकार्ड अगर टटोले जाएं तो 40 सालों का रिकार्ड 24 घंटे की बारिश ने तोड़ दिया है। इसके पहले 5 अगस्त 2015 को भी 193 मि.मी. यानी लगभग पौने 8 इंच बारिश हुई थी और उसके पहले 1981 में 212 मि.मी. यानी साढ़े 8 इंच पानी गिरा था, लेकिन कल सुबह 8.30 बजे से लेकर आज सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में 263.40 मि.मी. यानी साढ़े 10 इंच से ज्यादा पानी गिर गया और उसके बाद के दो घंटे में भी 2 इंच बारिश हो गई।

यशवंत सागर सहित सभी तालाबों का जलस्तर भी बढ़ा
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कल रात से जारी बारिश के बाद यशवंत सागर में खासा पानी आने के बाद वहां 6 गेट खोल दिए गए और तालाब के आसपास के छोर पर निगमकर्मियों के साथ-साथ सिक्योरिटी गार्ड की भी तैनाती करा दी गई है। यशवंत सागर में अब तक जहां 19 फीट पानी आ गया है, वहीं बड़ी बिलावली में 24 फीट, छोटी बिलावली में पौने दो फीट, बड़ा सिरपुर में 14 फीट, छोटा सिरपुर में 14.6 फीट, पीपल्यापाला में 20 फीट, लिम्बोदी में 6 फीट पानी आ चुका था।

कई जगह पेड़ गिरे तो कई घर-दफ्तरों में पानी घुसा
नगर निगम कंट्रोल रूम पर कल शाम से लेकर आज सुबह तक शिकायतों का दौर जारी था। कई क्षेत्रों में जलजमाव होने तो 20 से ज्यादा स्थानों पर पेड़ गिरने की शिकायतें आईं। अधिकारियों के मुताबिक जलजमाव क्षेत्र इस प्रकार है:- अवंतिका नगर सांवेर रोड, अगरबत्ती काम्प्लेक्स सांवेर रोड, सुदामा नगर, 60 फीट रोड, लोकमान्यनगर, श्रीराम मंदिर से वैशालीनगर, जगदीशपुरी कालोनी, यश होटल, अंबिका नगर, संगम नगर, विजयवर्गीयनगर, सुंदरनगर, मकान नंबर 332 विदुर नगर, मोहताबाग, अंकित होटल, सच्चिदानंद नगर अन्नपूर्णा, सत्यमनगर, सांवरिया नगर, बांगड़दा रोड, खंडवा रोड, अर्चना नगर, मां अंबिकानगर, खजराना, न्यू गौरीनगर, अभिनंदननगर, विनोबा नगर सहित कई स्थानों के घरों में पानी भरा पड़ा है।

 

कई कालोनियों का रास्ता बंद, रेलवे अंडर पास में भराया पानी
सिंगापुर टाउनशिप, सिंगापुर ग्रीन व्यू, एनएक्स सुपर सिटी, साइंस सिटी, ब्रिटिश पार्क, श्रीनाथ, ढाबली ग्रीन व्यू प्रीमियम कालोनी आदि का रास्ता आज बंद हो गया। यहां रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरा जाने के कारण सभी कालोनियों का रास्ता बंद हो गया है। हर बारिश में ये समस्या आती हैं, लेकिन अभी तक इसका हल नगर निगम ने नहीं निकाला है।

Share:

  • बारिश में बच्ची सहित दो अन्य की जान गई

    Sat Aug 22 , 2020
    इंदौर। बारिश ने एक बच्ची सहित दो अन्य की जान ले ली। पहली घटना में बरसती पानी में फैले करंट से एसडीएम के रीडर की बेटी की मौत हो गई। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि अलकापुरी मूसाखेड़ी में हादसा हुआ। अदिति पिता राजेश कल मां के साथ घर के पास स्थित एक मंदिर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved