img-fluid

जूते-चप्पलों का ढेर-फटे कपड़े और कूड़ा… भगदड़ के बाद करूर में दिखा ऐसा मंजर

September 28, 2025

डेस्क: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के करूर (Karur) में अभिनेता-राजनेता विजय (Vijay) की रैली (Rally) में हुए हादसे के एक दिन बाद भी घटनास्थल हादसे का भयावह मंजर बयां कर रहा है. जूतों और चप्पलों के ढेर, कुचली हुई पानी की बोतलें, फटे हुए पार्टी के झंडे, कपड़ों के टुकड़े, टूटे हुए डंडे, पार्टी पॉपर्स से छिटके कागज़ के टुकड़े और तरह-तरह का कूड़ा-कचरा जगह-जगह पड़ा है. सुबह-सुबह टहलने वाले और दूध व जरूरी सामान खरीदने निकले लोग जब विजय द्वारा संबोधित महारैली स्थल से गुज़रे, तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि पिछली रात क्या हुआ था.


वहीं भगदड़ में हताहतों के बारे में बताते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने कहा, “इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 39 लोगों की मौत की खबर है. 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 लड़के और 5 बच्चियों ने जान गंवा दी है. 39 मृतकों में से 30 का पोस्टमार्टम हो चुका है और शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं. बाकी पोस्टमार्टम अभी जारी हैं.”

वहीं सचिव ने ये भी बताया कि 26 घायलों का OPD में इलाज किया गया है और 67 घायलों को IPD में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. जिसमें से 2 मरीजों की हालत गंभीर है. बाकी सभी की हालत स्थिर है..

जो लोग कल रात जल्दी सो गए थे या जिन्होंने न्यूज़ नहीं देखी. वह घटनास्थल का ये मंजर देखकर स्तब्ध थे. जब कुछ वीडियोग्राफर भगदड़ वाली जगह का वीडियो बना रहे थे, जहां पुलिस ने रिस्ट्रिक्टेड एरिया के टेप लगा दिए हैं और आम जनता के लिए उसे बंद कर दिया है. PTI के मुताबिक वहां कुछ बुज़ुर्ग लोग फ़ोटो-पत्रकारों से भगदड़ के बारे में अविश्वास से पूछ रहे थे.

Share:

  • मीना कुमारी को पति कमाल अमरोही ने बताया था बेवफा, बोले-उसके कमरे में अलग-अलग मर्द आते…

    Sun Sep 28 , 2025
    मुंबई। फिल्ममेकर कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) ने अपनी पत्नी मीना कुमारी (Meena Kumari) बेवफाई ने बहुत दुख पहुंचाया था। उनसे अलग होने के बाद उनका नाम इंडस्ट्री के कई एक्टर्स, फिल्ममेकर्स से जुड़ा। इस लिस्ट में धर्मेंद्र भी शामिल थे। कमाल ने कहा था धर्मेंद्र ने मीना का फायदा उठाया। उसका इस्तेमाल किया। फिल्ममेकर कमाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved