
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से मंगलवार को चल रही नोटिस मामले की सुनवाई को अब 24 जुलाई तक फैसला आएगा। इसे लेकर कोर्ट ने अब फैसला सुरक्षित रख लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट में आज सुबह 10.30 से शुरू हुई बहस में सभी पक्षों के वकीलों को सुना गया। इस दौरान मुकुल रोहतगी ने पायलट खेमे की ओर से दलीलें पेश की। वहीं इस मामले में लगाई गई दो अर्जियों पर भी कोर्ट ने सुनवाई की। इसके बाद जस्टिस इंद्रजीत मोंहती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने इस विषय पर मंथन करने के बाद फैसले को सुरक्षित रखने के बात कही। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में 24 जुलाई तक फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट की ओर से विधानसभा अध्यक्ष से भी यह आग्रह किया गया कि वो 24 जुलाई तक विधायकों पर किसी भी तरह की कार्रवाई ना करें। ऐसे में फिलहाल कहा जा सकता है कि पायलट खेमे को मंगलवार को तात्कालिक राहत मिल गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved