व्‍यापार

केंद्र की हिस्सेदारी घटाने की योजना, 75 फीसदी से नीचे लाएंगे पांच सरकारी बैंक

नई दिल्ली। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक व यूको बैंक सहित पांच सरकारी बैंक केंद्र का हिस्सा घटाकर 75 फीसदी से नीचे लाने की योजना बना रहे हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों के अनुपालन के लिए बैंक यह योजना बना रहे हैं।


त्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने गुरुवार को कहा, 12 सरकारी बैंकों में से चार 31 मार्च, 2023 तक सार्वजनिक शेयरधारिता नियमों का अनुपालन कर चुके हैं। चालू वित्त वर्ष में तीन और पीएसबी न्यूनतम 25 फीसदी एमपीएस का अनुपालन पूरा कर चुके हैं। शेष पांच सरकारी बैंकों ने एमपीएस मानदंड पूरी करने की योजना बनाई है।

पीएसबी के पास अगस्त 2024 तक का समय
जोशी ने कहा, नियामक सेबी ने सरकारी बैंकों को विशेष छूट दी है। उनके पास 25 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारिता के नियम को पूरा करने के लिए अगस्त, 2024 तक का समय है। बाजार की स्थिति के आधार पर इनमें से प्रत्येक बैंक शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेंगे।

Share:

Next Post

'बबीता जी' हों गईं 'टप्पू' की, किया 'प्यार का इजहार

Fri Mar 15 , 2024
मुंबई (Mumbai)। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) स्टारर ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता (‘Babita ji’ i.e. Munmun Dutta) और ‘जेठालाल का बेटा टप्पू’ का किरदार निभाने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat who played the role of ‘Jethalal’s son Tappu’) की रूमर्ड लव स्टोरी को पब्लिक चटकारे ले ले कर पढ़ […]