img-fluid

PM Modi ने अमित शाह और राजनाथ के साथ की मीटिंग, पार्लियामेंट में कर सकते हैं ये अपील

February 08, 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कमरे में इस वक्त पार्लियामेंट की रणनीति को लेकर कोर ग्रुप की बैठक चल रही है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi) मौजूद हैं। लोक सभा (Lok Sabha) में संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है, जिसे लेकर आज रक्षा मंत्री विपक्ष को अपील कर सकते हैं।


सदन चलाने को लेकर राज्य सभा (Rajya Sabha) में प्रधानमंत्री का जवाब हो गया। जबकि लोक सभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर अभी चर्चा भी शुरू नहीं हुई है। और प्रधानमंत्री का जवाब भी होना है। इससे पहले पीएम मोदी ने राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्ष को एक बार फिर अपने खास अंदाज में घेरा। उन्होंने नए कृषि कानूनों के विरोध के नाम पर हो रही राजनीति से लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरक ओ ब्रायन और कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा, गुलाम नबी आजाद के भाषणों का ऐसा जिक्र किया कि सदन में मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ गई।


उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान कोट करते हुए कहा, ‘मनमोहन सिंह जी ने कृषि से जुड़े एक बड़े बाजार की वकालत की थी। लेकिन मजे की बात ये है कि जो लोग उछल-उछल के पॉलिटिकल बयानबाजी करते हैं, उनकी सरकारों ने भी अपने-अपने राज्‍यों में थोड़ा-बहुत तो किया ही है। किसी ने कानूनों की मंशा पर सवाल नहीं उठाए है। शिकायत है कि तरीका ठीक नहीं था। जल्‍दी कर दिया। ये तो रहता है, वो तो परिवार में शादी होती है तो फूफी नाराज होकर कहती हैं मुझे कहां बुलाया। वो तो रहता है। इतना बड़ा परिवार है तो वो तो रहता ही है।’

Share:

  • मौसम : उत्तर भारत में हल्के कोहरे के साथ ठंडक बनी रहेगी

    Mon Feb 8 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम को हल्के कोहरे के साथ ठंड भी रहती है। दोपहर में तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली हुई है। आने वाले दिनों को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved