
नई दिल्ली । आज विजयदशमी (Vijayadashmi 2021) के मौके पीएम नरेंद्र मोदी आज नई सात रक्षा कंपनियों की शुरुआत करेंगे. ये कंपनियां पीएम मोदी (Narendra Modi) आज देश को समर्पित करेंगे. रक्षा मंत्रालय की ओर से आज आयोजित होने वाले समारोह में पीएम मोदी वर्चुअली मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सात नई रक्षा कंपनियों का संदर्भ देते हुए कहा कि सरकार ने देश की रक्षा तैयारियों में आत्मनिर्भरता में सुधार के कदम के तहत आयुध निर्माणी बोर्ड को एक विभाग से सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाले सात निगमों में बदलने का निर्णय किया है. इसने कहा कि इस कदम से मजबूत कार्यात्मक स्वायत्तता और प्रभावशीलता आएगी तथा नयी वृद्धि क्षमता और नवोन्मेष की शुरुआत होगी.Also Read – मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, PM मोदी ने ठीक होने की कामना की, केंद्रीय मंत्री मिलने पहुंचे
पीएमओ ने कहा कि निगमित की गईं सात कंपनियां- म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (एमआईएल), आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (अवनी), एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूई इंडिया), ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल), यंत्र इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल), इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल) और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल) हैं. Also Read – NHRC Foundation Day: PM Modi ने कहा- मानवाधिकारों के नाम पर कुछ लोग खराब करते हैं देश की छवि
सूरत के छात्रावास की आधारशिला भी रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल तरीके से गुजरात के सूरत शहर के बाहरी इलाके में एक छात्रावास की आधारशिला रखेंगे. छात्रावास का निर्माण करने वाले सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह भी घोषणा की कि मोदी वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए सुबह 11 बजे सूरत में छात्रावास चरण -1 (लड़कों के छात्रावास) का भूमि पूजन करेंगे. Also Read – पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से की फोन पर बात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
सूरत के एक प्रमुख पाटीदार समुदाय संगठन सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज के अध्यक्ष कांजी भलाला ने कहा, “प्रधानमंत्री पाटीदार लड़कों के लिए हमारे आगामी छात्रावास का डिजिटल तरीके से भूमि पूजन करेंगे. पहले चरण के तहत सूरत शहर के बाहरी इलाके में स्थित वालक गांव के पास पाटीदार समुदाय के 1,000 छात्रों के लिए छात्रावास बनाया जाएगा.” उन्होंने कहा, “द्वितीय चरण में, हम 500 छात्राओं की क्षमता वाले महिला छात्रावास का निर्माण करेंगे. महिला छात्रावास का निर्माण अगले साल शुरू हो सकता है.” पीएमओ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी वराछा-कामरेज मार्ग पर स्थित वालक गांव के पास होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved