img-fluid

जी-20 के दौरान PM Modi ने की स्पेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात

November 01, 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ (Spanish Prime Minister Pedro Sanchez) से रोम में जी20 शिखर सम्मेलन  (g20 summit) के मौके पर मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों का स्वागत किया। इसमें हाल ही में एयरबस स्पेन से 56 सी295 विमान खरीदने के अनुबंध पर हस्ताक्षर करना शामिल हैं, जिनमें से 40 टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के सहयोग से ”मेड इन इंडिया” होंगे। दोनों ई-गतिशीलता, स्वच्छ तकनीक, उन्नत सामग्री और गहरे समुद्र में खोज जैसे नए क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का और विस्तार करने पर सहमत हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन को ग्रीन हाइड्रोजन, बुनियादी ढांचे और रक्षा निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने और भारत की राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन, संपत्ति मुद्रीकरण योजना और गति शक्ति योजना का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।


दोनों नेताओं ने आगामी कॉप-26 में भारत-यूरोपीय संघ संबंधों के साथ-साथ जलवायु कार्रवाई और प्राथमिकताओं पर सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने अफगानिस्तान और हिंद प्रशांत सहित पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समकक्ष से कहा कि वे अगले साल भारत में प्रधानमंत्री सांचेज का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए जरूरी है हर व्यक्ति की भूमिका : CM Shivraj

    Mon Nov 1 , 2021
    मुख्यमंत्री ने कहा-कोरोना काल के बाद पहला व्यापक जन-भागीदारी का कार्यक्रम एक शुभ अवसर भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस (Madhya Pradesh foundation day) पर एक नवम्बर की शाम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में हो रहा कार्यक्रम कोरोना काल के बाद प्रथम राज्य स्तरीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved