केदारनाथ/नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को केदारनाथ (Kedarnath) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर के कई संत आध्यात्मिक चेतना जगा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी मठों, 12 ज्योतिर्लिंगों, अनेक शिवालयों, शक्ति धाम,अनेक तीर्थ क्षेत्रों पर देश के गणमान्य महापुरुष, पूज्य शंकराचार्य परंपरा से जुड़े हुए सभी वरिष्ठ ऋषि, मनीषी और अनेक श्रद्धालु भी देश के हर कोने से केदारनाथ की इस पवित्र भूमि के साथ हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। यह भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved