img-fluid

मन की बात में PM मोदी ने याद दिलाया ”Vocal For Local” का मंत्र

November 30, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को अपने ”मन की बात” कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया। यह मन की बात कार्यक्रम का 128वां एपिसोड था। पीएम मोदी ने कहा कि नवंबर का महीना बहुत सी प्रेरणाएं लेकर आया, कुछ दिन पहले ही 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ पर सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वंदेमातरम् के 150 वर्ष होने पर पूरे देश में होने वाले कार्यक्रमों की शानदार शुरुआत हुई। 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण हुआ।

इसी दिन कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण हुआ। कुछ दिन पहले ही मैंने हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन MRO facility का उद्घाटन किया है। Aircrafts की Maintenance, Repair and Overhaul के Sector में भारत ने ये बहुत बड़ा कदम उठाया है। पिछले हफ्ते मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान INS ‘माहे’ को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। पिछले ही हफ्ते भारत के Space Ecosystem को Skyroot के Infinity Campus ने नई उड़ान दी है। ये भारत की नई सोच, Innovation और Youth Power का प्रतिबिंब बना है।

पीएम ने कहा कि कृषि क्षेत्र में भी देश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। भारत ने 357 मिलियन टन के खाद्यान्न उत्पादन के साथ एक ऐतिहासिक Record बनाया है। Three hundred and fifty seven million ton! 10 साल पहले की तुलना में भारत का खाद्यान्न उत्पादन 100 मिलियन टन और बढ़ गया है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलों की दुनिया में भी भारत का परचम लहराया है। कुछ दिन पहले भारत को कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी का भी ऐलान हुआ। ये उपलब्धियां देश की हैं, देशवासियों की हैं और ‘मन की बात’ देश के लोगों की ऐसी उपलब्धियों को, लोगों के सामूहिक प्रयासों को जन-सामान्य के सामने लाने का, एक बेहतरीन मंच है।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने मेरा ध्यान खींचा। ये वीडियो ISRO की एक अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता का था। इस वीडियो में हमारे देश के युवा और खासकर हमारे Gen-Z मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों में ड्रोन उड़ाने की कोशिश कर रहे थे। Drone उड़ते थे, कुछ पल संतुलन में रहते थे, फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ते थे। जानते हैं क्यों? क्योंकि यहां जो ड्रोन उड़ रहे थे, उनमें GPS का सपोर्ट बिल्कुल नहीं था।

पीएम ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पुणे के युवाओं की एक टीम ने कुछ हद तक सफलता पाई उनका Drone भी कई बार गिरा, Crash हुआ पर उन्होंने हार नहीं मानी। कई बार के प्रयास के बाद इस Team का Drone मंगल ग्रह की परिस्थिति में कुछ देर उड़ने में कामयाब रहा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी से हमेशा ‘Vocal for local’ के मंत्र को साथ लेकर चलने की बात करता हूं। अभी कुछ दिनों पहले G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जब विश्व के कई नेताओं को उपहार देने की बात आई, तो मैंने फिर Vocal for local कहा। मैंने देशवासियों की ओर से विश्व के नेताओं को जो उपहार भेंट किए, उसमें इस भावना का विशेष ध्यान रखा गया।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस बात की और भी अधिक चर्चा हो रही है, वो है हमारी महिला टीम का Blind Cricket World Cup जीतना। बड़ी बात यह है कि हमारी इस टीम ने बिना एक भी मैच हारे, इस Tournament को जीता है। देशवासियों को इस टीम के हर खिलाड़ी पर बहुत गर्व है। मेरी इस टीम से प्रधानमंत्री निवास पर मुलाकात हुई। वाकई इस टीम का हौंसला, उनका जज्बा हमें बहुत कुछ सिखाता है। यह विजय हमारे खेल इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है, जो हर भारतीय को प्रेरित करती रहेगी।

Share:

  • निगम के दावे की पोल खुली, सराफा चौपाटी में बिक रहे थे चाइनीज आइटम

    Sun Nov 30 , 2025
    निगम के राजस्व समिति के प्रभारी दौरे पर पहुंचे तो दुकानदारों से बोले- बंद करो यह कारोबार इंदौर (Indore)। नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे दावे की कल रात पोल खुलकर सामने आ गई। इन अधिकारियों ने दावा किया था कि अब सराफा बाजार में रात को लगने वाली चौपाटी में कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved