
नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले एनडीए की जनसभा (NDA public meeting) ने सियासी माहौल गर्मा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चेंगलपट्टू में आयोजित इस सभा में चुनावी बिगुल फूंकते हुए सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपनी बातों में तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत और जयललिता को भी याद किया।
साथ ही किसानों और मछुआरों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का हवाला देते हुए डीएमके की नेपोटिज्म, भ्रष्टाचार और दीपम विवाद को भी उजागर किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट संदेश दिया कि तमिलनाडु अब बदलाव और विकास के लिए तैयार है और एनडीए की डबल इंजन सरकार राज्य में सत्ता में आने वाली है।
जयललिता को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ‘सेल्वी’ जे. जयललिता की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि उनके शासनकाल में राज्य में अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए महत्वपूर्ण काम हुए। लेकिन प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज राज्य की महिलाएं असुरक्षा और अन्य समस्याओं का सामना कर रही हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले 11 वर्षों में एनडीए की केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा राज्य में किए गए आर्थिक निवेश, आधुनिक अवसंरचना, और किसानों व मछुआरों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि अब तमिलनाडु को भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्त कर, विकास की नई राह पर चलाना जरूरी है।
तमिलनाडु में पीएम मोदी के संबोधन की दस बड़ी बातें
जयललिता को याद किया:- पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री ‘सेल्वी’ जे. जयललिता की तारीफ करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में तमिलनाडु में अपराध पर नियंत्रण रखा गया।
महिलाओं की सुरक्षा:– उन्होंने कहा कि आज राज्य की महिलाएं असुरक्षा और अन्य समस्याओं का सामना कर रही हैं।
डीएमके सरकार पर हमला:- पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके की सत्ता भ्रष्टाचार, माफिया और क्राइम (CMC) को बढ़ावा देती है।
दीपम विवाद का जिक्र: पीएम मोदी ने राज्य में संस्कृति और धर्म के अनुचित दुरुपयोग के मामलों की आलोचना की।
तमिलनाडु का विकास विजन: पीएम ने बताया कि एनडीए सरकार ने पिछले 11 साल में तमिलनाडु के लिए अभूतपूर्व विकास कार्य किए, जिसमें अवसंरचना, रेलवे, किसानों और मछुआरों के लिए योजनाएं शामिल हैं।
किसानों और मछुआरों को समर्थन: पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं से राज्य के किसान और मछुआरे मजबूत हुए हैं।
रेलवे और अवसंरचना सुधार: उन्होंने बताया कि NDA सरकार तमिलनाडु के लिए रेलवे बजट में सात गुना अधिक राशि दे रही है और वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
जनता का बदलाव का मूड: पीएम ने कहा कि तमिलनाडु की जनता अब बदलाव चाहती है और भ्रष्टाचार और कुशासन को हटाना चाहती है।
चुनावी रणनीति का संकेत: पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि BJP-NDA की डबल इंजन सरकार बनने पर राज्य में तेज विकास होगा।
सांस्कृतिक गौरव का संदेश: उन्होंने तमिलनाडु की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य का विकास पूरे भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
किसान किस्मत सुधार की दिशा में किए काम पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की जनता को विकास और किसान-किस्मत सुधार की दिशा में किए गए कामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की सबसे बड़ी ताकत इसके किसान और मछुआरे हैं, और एनडीए केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से कृषि और मत्स्य क्षेत्र में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। मोदी ने बताया कि किसानों के लिए बैंक खाते खोलने, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के तहत अब तक लगभग 4 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों तक पहुंचाए जा चुके हैं।
तमिलनाडु में एनडीए सरकार तय
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा-एनडीए की डबल इंजन सरकार का गठन होना पक्का है। डीएमके सरकार का लोकतंत्र और जवाबदेही से कोई लेना-देना नहीं; यह केवल एक परिवार के लिए काम करती है। यहां का बच्चा भी जानता है कि वहां कितना भ्रष्टाचार हो रहा है और पैसा किसकी जेब में जा रहा है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved