
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया (South Korea) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (President) यून सुक योल (Eun Suk Yol) से फोन पर बातचीत की (Spoke)। प्रधानमंत्री ने हाल के राष्ट्रपति चुनावों में योल को उनकी जीत पर बधाई दी।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और कोरिया के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने व इसका दायरा बढ़ाने के महत्व पर सहमति जताई।विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों नेताओं ने मौजूदा वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत-कोरिया विशेष रणनीतिक साझेदारी का दायरा और बढ़ाने और उसे गहरा करने के महत्व पर सहमति जताई। इस दौरान उन्होंने उन विभिन्न क्षेत्रों के बारे में भी चर्चा की, जो द्विपक्षीय सहयोग को गति देने की क्षमता रखते हैं। इस सिलसिले में दोनों नेताओं ने साथ मिलकर काम करने पर सहमति भी जताई।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, दोनों नेताओं ने अगले साल भारत और कोरिया के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर संयुक्त रूप से समारोहों के आयोजन की इच्छा जताई और इस पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कोरिया के राष्ट्रपति को जल्द से जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया। योल ने 9 मार्च के राष्ट्रपति चुनाव में 0.73 प्रतिशत के मामूली अंतर से जीत हासिल की और उन्हें 48.56 प्रतिशत वोट मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved